18 Apr 2024, 13:37:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

पिच की वजह से नहीं, इन कारणों से गुवाहाटी में हारी टीम इंडिया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 11 2017 2:28PM | Updated Date: Oct 11 2017 2:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गुवाहाटी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा ट्वंटी20 मैच मेहमान टीम ने जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। भारतीय बल्लेबाज इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे और ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी ही आसानी से आठ विकेट से जीत दर्ज कर ली। मंगलवार को गुवाहाटी में हुए ट्वंटी20 मैच में पूरी भारतीय टीम 118 रनों पर सिमट गई थी।

कप्तान विराट कोहली खाता खोले बिना आउट हो गए थे, जबकि टॉप के चार बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। टीम इंडिया की हालत कुछ ऐसी थी कि स्कोरबोर्ड पर 27 रन ही जुड़े थे और रोहित शर्मा, विराट कोहली, मनीष पांडे और शिखर धवन पवेलियन लौट चुके थे। इस हार से कप्तान विराट काफी निराश दिखे। उन्होंने मैच के बाद अपनी नाराजगी भी जाहिर की।
 
विराट ने साफ तौर पर कहा कि हमने बिल्कुल भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। इसके अलावा विराट ने उस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज की भी जमकर तारीफ की, जिसने उन्हें शून्य पर आउट कर पवेलियन भेजा।
 
विराट ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन के समय कहा, 'ये ऐसा प्रदर्शन नहीं था, जैसा हम करना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलिया इस मैच में हमसे कहीं ज्यादा बेहतर खेला। मुझे नहीं लगता कि हमने अच्छी बल्लेबाजी की। शुरुआत में विकेट थोड़ा स्टिकी था। उनके लिए भी शुरुआत में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। लेकिन जब मैदान पर ओस पड़ने लगी तो उनको इसका फायदा मिला। हम इस बारे में बात कर चुके हैं कि जब परिस्थितियां हमारे अनुकूल नहीं होती तो हमें फील्ड पर अपना 120 फीसदी देना चाहिए। एटिट्यूड बहुत मायने रखता है। रोहित बेहरनडॉर्फ की जिस गेंद पर आउट हुए वो जबर्दस्त थी। उसने अच्छे एरिया में गेंद डाली। मैं पूरा क्रेडिट बेहरनडॉर्फ को देता हूं।'
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »