29 Mar 2024, 11:58:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

श्रीलंका को 96 पर आउट कर पाकिस्तान जीत की ओर बढ़ा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 10 2017 12:12PM | Updated Date: Oct 10 2017 12:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दुबई। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट टेस्ट क्रिकेट मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कराने की स्थिति में आ गई है। सोमवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में डे/नाइट मुकाबले के चौथे दिन स्टंप्स तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट पर 198 रन बना लिए, जबकि उसे जीत का लक्ष्य 317 रन मिला है। यानी उसे 119 रन और चाहिए। श्रीलंका ने पहली पारी में 482 तथा दूसरी में 96 रन बनाए। पाकिस्तान ने पहली पारी में 262 रन बनाए थे। दिलरुबान परेरा ने 21 ओवर में 76 रन देकर 3 तथा लाहिरू गमागे एवं नुवान फर्नाण्डो ने 1-1 विकेट लिए। 

शफीक 141 गेंद में 8 चौके के साथ 86 व कप्तान सरफराज अहमद 113 गेंद में 4 चौके के साथ 57 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ने छठे विकेट के लिए 146 रन जोड़े हैं। इससे पहले पाकिस्तान ने 52 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे।  इससे पहले श्रीलंका की टीम अपनी दूसरी पारी में 96 रन बनाकर आउट हो गई। कुशल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 29 रन 49 गेंद में 4 चौके के साथ बनाए। निरोशन डिकवेला ने 21 गेंद पर 4 चौके के साथ 21 और रंगना हैराथ ने 17 गेंद पर 17 रन बनाए, जिसमें 3 चौके शामिल हैं। वहाब रियाज ने 9 ओवर में 41 रन देकर 4, हैरिस सोहैल ने 1 ओवर में 1 रन देकर 3 तथा यासिर शाह ने 12 ओवर में 47 रन देकर 2 विकेट लिया। 1 विकेट मोहम्मद अब्बास को मिला। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »