29 Mar 2024, 12:08:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

वनडे टीम में वापसी को लेकर अश्विन ने दिया बड़ा बयान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 9 2017 1:12PM | Updated Date: Oct 9 2017 1:13PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। वनडे टीम से बाहर चल रहे अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वापसी को लेकर बड़ी बात कही है। अश्विन ने कहा है कि वह वनडे और टी-20 में जल्द ही टीम में वापसी करेंगे। 'द हिंदू' से बात करते हुए अश्विन ने कहा, "मैं बिलकुल भी निराश नहीं हूं। एक दिन अवसर खुद आकर मेरा दरवाजा खटखटाएगा। मैंने ज्यादा कुछ गलत नहीं किया है। इसलिए जब मुझे मौका मिलेगा और मैं खुद को इसमें लेकर जाऊँगा, तब मेरी क्षमता के अनुसार खेल को ऊपर लेकर जाऊंगा।"

मालूम हो, इसी साल इंग्लैंड में आयोजित हुई चैंपियंस ट्रॉफी में अश्विन ने तीन मैच खेले थे, जिसमें उन्हें सिर्फ एक विकेट ही मिला। उनके इस खराब प्रदर्शन की वजह से चयनकर्त्ताओं ने उन्हें श्रींलका और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बाहर बैठाया। अश्विन की जगह चहल और कुलदीप यादव को मौका दिया गया, जिसमें वह सबकी उम्मीदों पर खड़े भी उतरें। इसी वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि अश्विन के लिए सीमित ओवरों के लिए दरवाजे हमेशा बंद हो गए हैं।
 
इस बीच अश्विन इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट भी खेलने गए थे, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। बाद में बताया गया कि अगले साल भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले टीम सेलेक्टर्स अश्विन को वहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ करवाना चाहते थे। आपको बता दें, भारतीय टीम 2018 में इंग्लैंड दौरे के दौरान (जुलाई-सितंबर 2018) 3 टी-20, 3 वनडे, 5 टेस्ट खेलेगी।
 
फिलहाल, अश्विन रणजी ट्रॉफी में घरेलू टीम तामिलनाडू के लिए खेलते हुए आंध्र प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 4 विकेट चटकाए।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »