25 Apr 2024, 16:25:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

कंगारुओं को विदेश में अब तक हुए 11 मैचों में मिली हार, 2 बारिश के कारण हुए रद्द

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 26 2017 12:59PM | Updated Date: Sep 26 2017 1:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। विंडीज, श्रीलंका के बाद अब स्टीव स्मिथ की क्रिकेट टीम में भी अब वो बात नहीं दिख रही, जिसके लिए कभी ऑस्ट्रेलियाई जाने जाते थे। एक-दो हार तो चलती है, लेकिन विदेश में लगातार 11 वनडे हार। ये रिकॉर्ड कम से कम किसी चैम्पियन का तो बिल्कुल भी नहीं हो सकता है। देखा जाए तो वह पिछले 12 महीनों से लगातार विदेश में हार रही है। बता दें कि 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान न्यूजीलैंड को हराकर वनडे वर्ल्ड चैम्पियन बनी थी। स्टीवन स्मिथ की टीम को आखिरी बार आयरलैंड के खिलाफ 27 सितंबर 2016 को जीत मिली थी। ये मैच साउथ अफ्रीका में हुआ था। उसके बाद से उसे साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और अब भारत में हार मिली है। भारत के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में अब तक खेले गए तीनों मैच वो हार चुकी है। कहने वाले तो कह रहे हैं कि अब इस टीम में पहले के मुकाबले कोई दम वाली बात नहीं रही है। 
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम की असफलता का सफर
अफ्रीका से शुरू: कंगारू टीम के इस हार के सफर की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई। 5 वनडे मैचों की सीरीज में उसे 5-0 से हार का सामना करना पड़ा था। डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गजों से सजी टीम हर क्षेत्र में फिसड्डी साबित हुई और रिजल्ट सबके सामने रहा।
 
चैपल-हेडली ट्रॉफी गंवाई: साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड से चैपल-हेडली ट्रॉफी अपने घरेलू मैदान पर खेली और 3-0 से जीती, लेकिन जब ये टीम इसी सीरीज के लिए न्यूजीलैंड गई, तो वहां उसे 2-0 से पराजय मिली। यानी विदेश पहुंचते ही फिर हार मिली।
चैम्पियंस ट्रॉफी में भी मात: न्यूजीलैंड से घरेलू सीरीज के बाद कंगारू टीम ने पाकिस्तान से अपने ही मैदान पर वनडे सीरीज में हिस्सा लिया। इसमें उसे 4-1 से जोरदार जीत मिली, लेकिन यही टीम जब इंग्लैंड चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने पहुंची तो रिजल्ट फिर वही। उसने 3 मैच खेले, जिसमें से दो मैच बारिश की वजह से पूरे नहीं हो सके। तीसरे मैच में इंग्लैंड ने 40 रन से जीत दर्ज की।
 
अब भारत से हैट्रिक हार: भारत ने चेन्नई, कोलकाता और इंदौर में एक के बाद एक हैट्रिक जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। तीसरे वनडे में मिली जीत के बाद भारत वर्ल्ड रैंकिंग में भी नंबर वन पर पहुंच गया। सीरीज में अब भी दो मैच खेले जाने हैं। देखना है आॅस्ट्रेलिया वापसी कर पाएगी या नहीं?
 
ऑस्ट्रेलिया को झटका, उंगली टूटने से एगर वनडे सीरीज से बाहर
टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका लगा है। तीसरे वनडे के दौरान उसके लेफ्ट आर्म स्पिनर एश्टन एगर अपनी उंगली तुड़वा बैठे हैं। फील्डिंग के दौरान दाहिने हाथ की छोटी उंगली में चोट लगने से वह परेशान थे। आखिकार टीम डॉक्टर ने कहा कि एगर अब सीरीज के बाकी वनडे में नहीं खेल पाएंगे। टीम के डॉक्टर रिचर्ड शॉ ने कहा, मैच खत्म होने के बाद एगर की उंगली का एक्स-रे कराया गया, जिसमें फ्रेक्चर का पता चला। एगर अब आॅस्ट्रेलिया लौट जाएंगे, जहां वे विशेषज्ञों से सलाह के बाद सर्जरी करवाएंगे।
 
चौथे वनडे पर मंडरा रहा बारिश का खतरा
रविवार को तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद सोमवार को टीम इंडिया बेंगलुरु के लिए रवाना हो गई। सीरीज का चौथा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को खेला जाएगा, लेकिन यहां भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे में आंधी और तेज बारिश की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटे में शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है और मौसम विभाग ने 54 मिमी बारिश रिकॉर्ड की है। चिन्नास्वामी स्टेडियम के क्यूरेटर पिच को सूखा रखने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं, जिससे कि मैच में ओवरों की संख्या में कटौती नहीं हो। 
 
भारत ने अपने सबसे लंबे वनडे विजय क्रम की बराबरी की 
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे जीतने के साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में अपने सबसे लंबे विजय क्रम की बराबरी कर ली है। भारत की यह लगातार नौंवीं एकदिवसीय जीत थी। भारत ने इस साल जुलाई से सितंबर तक लगातार नौ एकदिवसीय मैच जीत लिए हैं, जबकि इससे पहले उसने नवंबर 2008 से फरवरी 2009 तक लगातार नौ वनडे जीते थे। यह पहला मौका है जब भारत ने आॅस्ट्रेलिया को द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज के पहले तीन वनडे में पराजित किया है। भारत के लिए यह दूसरा मौका है जब उसने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चार जीत हासिल की है। इससे पहले उसने 1996 और 1998 के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चार जीत हासिल की थीं। 
 
इस साल का रिकॉर्ड बेहद खराब, लेना होगा सबक : स्मिथ
आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज 0-3 से गंवाने के बाद कहा है कि टीम का इस वर्ष का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है और इससे सबक लेना होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत दौरे पर 5 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में रविवार रात मेजबान भारत के हाथों 5 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस हार से मेहमान टीम ने सीरीज भी गंवा दी है। स्मिथ ने कहा कि यहां सीरीज गंवाना एशेज के लिए चिंता का विषय नहीं है, क्योंकि यह अलग प्रारूप है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं प्रत्येक प्रारूप में कुछ मैच जीतना पसंद करूंगा। हमारे परिणाम अच्छे नहीं रहे हैं और हमें इसे जल्द से जल्द बदलने की जरूरत है। कप्तान ने कहा कि यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए सही नहीं है। हमें जल्द से जल्द जीत की ओर लौटना होगा और अच्छे परिणाम देने होंगे। हारकर बहुत बुरा लगता है।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »