23 Apr 2024, 14:11:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport » Cricket

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए उत्सुक नहीं है: जेसी राइडर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 19 2017 5:22PM | Updated Date: Sep 19 2017 5:22PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए छह शतक लगाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी जेसी राइडर देश के लिए क्रिकेट खेलने को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं है। इंडोर क्रिकेट के लिए यहां पहुंचे राइडर ने पीटीआई से मंगलवार कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जल्द वापसी करने को लेकर उत्सुक नहीं है। फिलहाल वह अपनी जिंदगी का लुत्फ उठा रहे है। राइडर ने कहा कि मेरे जीवन में सब कुछ ठीक चल रहा है। अभी मैं इंडोर विश्‍व कप पर ध्यान दे रहा हूं और इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की कोई योजना नहीं है। अगर यह होता है तो अच्छा है अगर नहीं होता को कोई बात नहीं।  
 
मैदान के बाहर की गतिविधियों के लिए सुर्खियों में रहे राइडर के क्रिकेट करियर पर उस समय ग्रहण लग गया जब क्राइस्टचर्च के एक बार के बाहर उन पर बेरहमी से हमला किया गया। इस हमले में उनके मस्तिस्क और फेफड़ों में गंभीर चोटें आई और वह 56 घंटे तक अचेत (कॉमा) अवस्था में रहे। एक साल बाद भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर देर रात तक शराब पीने के आरोप में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। इनडोर क्रिकेट विश्‍च कप के 10वें संस्करण में राइडर सबसे बड़े खिलाड़ी है। राइडर से जब पूछा गया कि क्या पारंपरिक क्रिकेट खिलाडियों को भी इंडोर क्रिकेट खेलना चाहिए।
 
ताकि इसकी लोकप्रियता बढ़े, उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में आशान्वित नहीं हूं। इससे पहले भी पारंपरिक क्रिकेट खेलने वाले कई खिलाडियों ने इंडोर क्रिकेट खेला है। मैं भी काफी लंबे समय के बाद वापसी कर रहा हूं, सात साल के बाद इंडोर क्रिकेट खेल रहा हूं। यह निजी पसंद की बात है इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता हूं की पारंपरिक क्रिकेटर यहां आएंगे। राइडर ने 48 एकदिवसीय में तीन शतकों और छह अर्ध-शतकों की मदद से 1362 रन बनाए जबकि 18 टेस्ट मैचों में भी उन्होंने तीन शतकों और छह अर्ध-शतकों की मदद से 1269 रन बनाए है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »