28 Mar 2024, 16:52:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

INDvAUS वनडे सीरीज के लिए का ऐलान, शमी-उमेश की वापसी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 10 2017 1:52PM | Updated Date: Sep 10 2017 1:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के शुरुआती तीन मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। पांच मैचों की इस वनडे सीरीज का पहला मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा, वहीं आखिरी वनडे 1 अक्टूबर को होगा। इसके बाद तीन टी-20 मैच भी खेले जाएंगे। शुरुआती तीन मैचों में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को जगह नहीं मिली है। इस सीरीज के भारत के पहले 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव को चुना गया है।

भारतीय टीम-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मो. शमी।
 
बता दें कि पहले ही इस बात की उम्मीद जताई जा रही थी कि अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो चयनकर्ता अश्विन को काउंटी मैच अनुभव पूरा करने की अनुमति दे सकते हैं। चयन मामलों की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा था कि, ‘‘अश्विन को वारेस्टरशर के लिए चार मैचों का अनुबंध मिला है और अगर उसे दो ही मैचों के बाद बुला लिया जाता है तो उसे काउंटी में उचित अनुभव हासिल करने का उद्देश्य पूरा नहीं हो पायेगा. टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं ने फैसला किया था कि उन्हें काउंटी क्रिकेट में खेलना चाहिए।

आश्विन और जडेजा के लिए खतरा
पिछले कुछ समय से रवींद्र जडेजा और आश्विन की गेंदबाजी में पहले जैसी धार नहीं दिखाई पड़ रही है। जडेजा आईपीएल में सुपर फ्लॉप रहे थे और चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन औसत ही रहा है। आश्विन भी चैंपियंस ट्रॉफी में औसत गेंदबाज ही साबित हुए। उन्हें अंतिम दो मैच खिलाए जाने का काफी विरोध हुआ। अब उनकी गेंदबाजी को अधिकांश बल्लेबाज समझ चुके हैं, इसलिए भारत को अब एक ऐसा गेंदबाज चाहिए जिस बल्लेबाजों ने न खेला हो। यह कमी कुलदीप यादव पूरी कर रहे हैं। उनकी 'चाइनामैन' गेंदबाजी भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो रही है। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज
- 12 सितंबरः वार्मअप मैचः चेन्नई
- 17 सितंबरः पहला वनडेः चेन्नई
- 21 सितंबरः दूसरा वनडेः कोलकाता
- 24 सितंबरः तीसरा वनडेः इंदौर
- 28 सितंबरः चौथा वनडेः बेंगलुरु
- 1 अक्टूबरः पांचवां वनडेः नागपुर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  टी-20 सीरीज
- पहला टी20: 7 अक्टूबर : रांची
- दूसरा टी20: 10 अक्टूबर : गुवाहाटी
- तीसरा टी20: 13 अक्टूबर : हैदराबाद

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »