25 Apr 2024, 19:20:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

आईपीएल स्टार को मिला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 8 2017 1:04PM | Updated Date: Sep 8 2017 1:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। टीम इंडिया से बाहर हुए युवराज सिंह के वापसी के दरवाजे पूरी तरह बंद होते दिख रहे हैं। टीम से बाहर होने के बाद उन्हें दलीप ट्रॉफी टीम में जगह नहीं मिली और कहा जाने लगा कि भारत के 45 फर्स्ट क्लास प्लेयर बनने के लायक भी अब युवराज सिंह नहीं रह गए हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर प्रैक्टिस मैच के लिये बोर्ड इलेवन की चौथे श्रेणी की टीम का चयन किया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि देश के शीर्ष 45 खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में व्यस्त हैं। चेपक स्टेडियम में 12 सितंबर को खेले जाने वाले इस मैच के लिये न तो युवराज को चुना गया न ही गौतम गंभीर और न ही हरभजन सिंह जैसे किसी बड़े खिलाड़ी को। युवराज को ईरानी कप के लिये भी नहीं चुना गया था।

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के नेतृत्व वाली चयनसमिति ने जिस 15 सदस्य टीम का चयन किया है उसमें आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा और एमएस वाशिंगटन सुंदर के साथ पूरी तरह से अनजान दिल्ली के बायें हाथ के तेज गेंदबाज कुलवंत खेज्रोलिया को टीम में शामिल किया गया है।

खेज्रोलिया 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की तेज रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं और भारतीय टीम में ऐसे गेंदबाज की जरूरत को देखते हुये उन्हें इस टीम में जगह दी गयी है। पिछले सीजन में दिल्ली की ओर से सात लिस्ट ए मैच खेलने वाले इस खिलाडी ने 17 विकेट लिये हैं, वह मुंबई इंडियन की टीम में भी थे।

इंदौर के आवेश खान को मौका

इंदौर के रणजी ट्रॉफी तेज गेंदबाज आवेश खान को बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन की उस टीम में चुना गया है, जो 12 सितंबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास क्रिकेट मैच खेलेगी। मप्र क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मिलिंद कनमड़ीकर ने बताया कि आवेश मैच खेलने के लिए चेन्नई रवाना हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि स्टीवन स्मिथ की कप्तानी वाली आॅस्ट्रेलियाई टीम वनडे और टी -20 मैचों की सीरीज खेलने भारत आने वाली है। 4शेष पेज-12

ग्रेग चैपल से सीखे हैं खेल के गुर

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैंलेजंर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके आवेश हाल ही में ब्रिस्बेन से लौटे हैं, जहां उन्होंने 15 दिन तक बॉस्ट्रेलिया की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ग्रेग चैपल और रेयान हैरिस से खेल के गुर सीखे थे। आवेश ने पांच रणजी ट्रॉफी मैचों में 15 विकेट लिए हैं और आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 सितंबर का मैच खेलने के बाद नागपुर जाकर मप्र रणजी टीम से जुड़ जाएंगे, जो सीजन की तैयारी के लिए वहां अभ्यास मैच खेल रही है। 

टीम: राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, शिवम चौधरी, नीतीश राणा, गोविंद पोद्दार, गुरकीरत मान, श्रीवत्स गोस्वामी, अक्षय कर्णेवार, कुलवंत खेज्रोलिया, कुशांग पटेल, आवेश खान, संदीप शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, राहिल शाह।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »