20 Apr 2024, 03:41:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

विदेशी धरती पर टीम इंडिया ने पहली बार वनडे सीरीज 5-0 से जीती

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 4 2017 12:00PM | Updated Date: Sep 4 2017 12:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोलंबो। जब टीम इंडिया ने श्रीलंका के मौजूदा दौरे पर श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट क्रिकेट मैच की सीरीज 3-0 से जीती, तो बारी थी पांच वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों की सीरीज की। टेस्ट सीरीज के हीरो रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव और मोहम्मद शर्मी जैसे गेंदबाजों को वनडे सीरीज के लिए यह कहकर आराम दिया गया कि यह मिशन 2019 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए किया जा रहा है। 

कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली ने अपने विचार को हकीकत में अमली जामा पहनाते हुए फिर साबित किया कि हम दूसरी पंक्ति के गेंदबाजों के साथ भी श्रीलंका जैसी टीम के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज जीत सकते हैं। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में टीम इंडिया ने अक्षर पटेल, यजुवेंदर चहल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर जैसे गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के सहारे श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका में वो कारनामा किया, जो श्रीलंका क्रिकेट के इतिहास में कोई नहीं कर सका। श्रीलंकाई टीम पहली बार अपने देश में पांच मैच सीरीज पूरी तरह हारी है। कप्तान विराट कोहली को शतक बनाने की आदत सी लग चुकी है।
 
उन्होंने सीरीज में लगातार दूसरा शतक बनाकर केवल विजयी रन बनाया, बल्कि रिकी पोंटिंग के 30 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। उन्हें 110* रन बनाने पर बेस्ट प्लेयर आॅफ द मैच चुना गया। टीम इंडिया यहां आर प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार को डे/नाइट मैच में जीतने के लिए 239 रन का लक्ष्य मिला था, जो उसने 46.3 ओवर में 4 विकेट पर बना लिया। इससे पहले श्रीलंकाई टीम 238 रन बनाकर आउट हो गई, जिसके लिए मैन आॅफ द मैच रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार जिम्मेदार थे, जिन्होंने 42 रन देकर 5 विकेट लिए थे। जसप्रीत बुमराह को मैन आॅफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।
 
ये दिग्गज नहीं थे
रविचंद्रन अश्विन
111 वनडे में 150 विकेट
रवींद्र जडेजा
136 वनडे में 155 विकेट
उमेश यादव
70 वनडे में 94 विकेट
मोहम्मद शमी
49 वनडे में 91 विकेट
 
सीरीज के हीरो
15 विकेट जसप्रीत बुमराह 43.2 ओवर में 169 रन देकर। पारी में 4 विकेट 1 बार, पारी में 5 विकेट 1 बार। 
 
भरोसे पर खरे
- 3 विकेट कुलदीप यादव 2 मैच में। 18.4 ओवर में 71 रन देकर 23.66 का औसत। 
- 6 विकेट अक्षर पटेल 4 मैच में। 40 ओवर में 154 रन देकर 25.66 का औसत। 
- 5 विकेट यजुवेंदर चहल 4 मैच में। 40 ओवर में 188 रन देकर 37.60 का औसत। 
- 1 विकेट शार्दुल ठाकुर 2 मैच में। 13 ओवर में 74 रन देकर 74.00 का औसत। 
 
ये भी कम नहीं
- 5 विकेट भुवनेश्वर कुमार 4 मैच में। 34.4 ओवर में 169 रन देकर 33.80 का औसत। 
- 3 विकेट केदार जाधव 4 मैच में। 16.4 ओवर में 90 रन देकर 30.00 का औसत।
- 4 विकेट हार्दिक पंड्या 4 मैच में। 27.2 ओवर में 151 रन देकर 37.75 का औसत। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »