26 Apr 2024, 03:41:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

7 सितंबर से खेली जाएगी दिलीप ट्रॉफी, सुरेश रैना बने इंडिया ब्लू के कप्‍तान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 31 2017 12:34PM | Updated Date: Aug 31 2017 3:23PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। इस साल दिलीप ट्रॉफी कानपुर और लखनऊ में 7 से 29 सितंबर तक खेली जाएगी। बीसीसीआई ने बुधवार को टूर्नामेंट का कार्यक्रम और टीमों की घोषणा करते हुए बताया कि दलीप ट्रॉफी सात से 29 सितंबर तक कानपुर और लखनऊ में खेली जाएगी। पिछले साल की तरह टूर्नामेंट में देशभर से 45 क्रिकेटर हिस्सा लेंगे जो फ्लड लाइट में गुलाबी गेंद से खेलेंगे। भारतीय  टीम के बल्लेबाज सुरेश रैना को 'इंडिया ब्लू' की कप्तानी सौंपी गई है।
 
आपको बता दे रैना ने अक्टूबर 2015 के बाद से टीम इंडिया के लिए कोई वनडे मैच नहीं खेला है। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में इसलिए टीम में शामिल नहीं किया गया क्योंकि ऐसी रिपोर्ट आई थी कि वो 'यो-यो' टेस्ट पास नहीं कर पाए थे। पहला मैच 7 से 10 सितंबर तक लखनऊ में इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन के बीच होगा। दूसरा मैच 13 से 16 सितंबर तक कानपुर में इंडिया रेड और इंडिया ब्ल्यू के बीच होगा। तीसरा मैच 19 से 22 सितंबर तक कानपुर में इंडिया ब्ल्यू और इंडिया ग्रीन के बीच होगा। फाइनल मैच लखनऊ में 25 से 29 सितंबर तक खेला जाएगा। 
 
दिलीप ट्रॉफी की टीमें - 
इंडिया रेड- अभिनव मुकुंद (कप्तान), प्रियांक पांचाल, सुदीप चटर्जी, इशांक जग्गी, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, बाबा अपराजित, के गौतम, कर्ण शर्मा, बासिल थम्पी, धवल कुलकर्णी, अशोक डिंडा, राहुल सिंह और सीवी मिलिंद।
 
इंडिया ग्रीन- पार्थिव पटेल (कप्तान), मुरली विजय, आर समर्थ, पी चोपड़ा, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, अंकित बावने, शाहबाज नदीम, परवेज रसूल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, सिद्धार्थ कौल, मयंग डागर, नितिन सैनी और अनिकेत चौधरी।
 
इंडिया ब्लू- सुरेश रैना (कप्तान), समित गोहल, के एस भरत, एआर ईश्वरन, मनोज तिवारी, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, इशान किशन, जयंत यादव, भार्गव भट, केएम गांधी, इशांत शर्मा, अंकित राजपूत, एस कामत और जयदेव उनादकट।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »