29 Mar 2024, 04:32:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport » Cricket

LIVE INDvSL: भारतीय ने शुरू की पारी, स्‍कोर- 125/06

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 24 2017 10:37AM | Updated Date: Aug 24 2017 9:46PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पल्लेकेल। भारतीय यार्करमैन जसप्रीत बुमराह (43 रन पर चार विकेट) और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (43 रन पर दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में गुरूवार को आठ विकेट पर 236 के स्कोर पर रोक दिया।
 
श्रीलंका की टीम शुरूआती लड़खड़ाहट के बाद फिर उभर नहीं सकी और 50 ओवर में 236 का स्कोर ही बना सकी। भारतीय गेंदबाजों ने लगातार दूसरे मैच में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और कप्तान विराट कोहली के टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने के फैसले को सही साबित कर दिया। 
 
श्रीलंका ने अपने पांच विकेट 29वें ओवर में 121 रन तक गंवा दिये थे। लेकिन इसके बाद सीरीवर्धने (58) और चामरा कापूगेदेरा (40) ने छठे विकेट के लिये 91 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को कुछ हद तक उबार लिया। लेकिन बुमराह ने इन दोनों ही बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर श्रीलंका पर ब्रेक लगा दिया।
 
बुमराह ने 45वें ओवर में सीरीवर्धने को और 47वें ओवर में कापूगेदेरा को आउट किया। बुमराह ने 49वें ओवर में अकीला धनंजय को आउट कर अपने चार विकेट पूरे कर लिये। उन्होंने इससे पहले श्रीलंका के ओपनर और फार्म में चल रहे बल्लेबाज निरोशन डिकवेला (31) को भी आउट किया था। बुमराह के लिये यह तीसरा मौका है जब उन्होंने एक वनडे में चार विकेट लिये हैं।
 
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने दानुष्का गुणातिल्का (19) और कुशल मेंडिस (19) को आउट कर श्रीलंका के शीर्ष क्रम को झकझोरा था। लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज(20) और आॅलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कप्तान उपुल तरंगा (नौ) को आउट किया।
 
भारतीय विकेटकीपर महेंद्र ंिसह धोनी ने गुणातिल्का को चहल की गेंद पर स्टम्प कर एकदिवसीय क्रिकेट में श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर कुमार संगकारा के 99 स्टंिम्पग करने के विश्व रिकार्ड की भी बराबरी कर ली। 
भुवनेश्वर कुमार 10 ओवर में 53 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं कर पाये जबकि बुमराह ने 43 रन पर चार विकेट, चहल ने 43 रन पर दो विकेट, पांड्या ने 24 रन पर एक विकेट और पटेल ने 10 ओवर में 30 रन पर एक विकेट लिया।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »