20 Apr 2024, 01:00:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

एक दिन में 19 विकेट लेकर इंग्लैंड ने विंडीज से जीता मैच, ये रहे जीत के हीरो

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 21 2017 10:40AM | Updated Date: Aug 21 2017 10:41AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बर्मिंघम। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और टॉबी रोलैंड जोंस ने विंडीज के 19 विकेट एक ही दिन में लेकर टीम को तीन टेस्ट क्रिकेट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त दिला दी। यहां एजबेस्टन के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर खेल के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड ने विंडीज को फॉलोआॅन खेलाते हुए उसे 137 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड की पहली पारी 514/8 घोषित के जवाब विंडीज की पहली पारी 168 रन पर सिमट गई थी। सीरीज का दूसरा टेस्ट 25 अगस्त से हैंडिग्ली (लीड्स) में खेला जाएगा, जिसके लिए इंग्लैंड ने अपनी वही टीम रखी है, जो पहले टेस्ट के लिए चुनी गई थी। इंग्लैंड की पहली पारी में 243 रन बनाने वाले पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक को प्लेयर आॅफ द मैच चुना गया। 
 
अब तक टेस्ट क्रिकेट में 
152 मैच 1928 से 2017 तक
- 27 इंग्लैंड टीम ने जीते हैं
- 54 विंडीज टीम ने जीते हैं
- 51 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं
- इंग्लैंड की विंडीज पर तीसरी सबसे बड़ी जीत
- अगस्त 2017 में एजबेस्टन में इंग्लैंड ने पारी और 209 रन से जीत दर्ज की।
- अगस्त 1957 में इंग्लैंड ने द ओवल में पारी और 237 रन से जीत पाई। 
- मई 2007 में इंग्लैंड ने लीड्स में पारी और 283 रन से जीत दर्ज की।
 
विंडीज पर तीसरी सबसे बड़ी जीत
अगस्त 2017 में एजबेस्टन में इंग्लैंड ने पारी और 209 रन से जीत दर्ज की। अगस्त 1957 में इंग्लैंड ने द ओवल में पारी और 237 रन से जीत पाई। मई 2007 में इंग्लैंड ने लीड्स में पारी और 283 रन से जीत दर्ज की।
- खेल के दूसरे दिन विंडीज की पहली पारी का स्कोर 1 विकेट पर 44 रन था। किरॉन पॉवेल 18 और कार्लाइल होप (25) रन बनाकर खेल रहे थे। 
- तीसरे दिन के खेल में विंडीज की पहली पारी 47 ओवर में 168 रन बनाकर आउट हो गई थी, जिसके लिए जेम्स एंडरसन (3 विकेट), स्टुअर्ट ब्रॉड (2 विकेट) और टॉबी रोलैंड जोंस (2) विकेट के अलावा मोईन अली (1 विकेट) थे। 
- तीसरे दिन ही विंडीज को फॉलोआॅन खेलना पड़ा, क्योंकि उसे फॉलोआॅन से बचने के लिए 313 रन की जरूरत थी, लेकिन उसकी टीम 145 रन दूर रहकर 168 रन पर सिमट गई। 
- तीसरे दिन विंडीज ने 19 विकेट गंवाए, इसलिए इंग्लैंड को एक पारी और 209 रन से जीत मिली। 
 
इंग्लैंड की जीत के हीरो
एलिस्टेयर कुक ने 407 गेंद में 33 चौके और 59.70 के स्ट्राइक रेट से 243 रन बनाए। 
कप्तान जो रूट ने 189 गेंद पर 71.95 के स्ट्राइक रेट से 22 चौके के साथ 136 रन बनाए थे। 
5 विकेट मैच में जेम्स एंडरसन ने लिए। पहली पारी में 34 रन देकर 3, दूसरी में 12 रन देकर 2। 
5 विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने मैच में लिए। पहली पारी में 47 रन देकर 2, दूसरी पारी में 34 रन देकर 3। 
4 विकेट टॉबी रोलैंड जोंस ने लिए। पहली पारी में 31 रन देकर 2 और दूसरी में 18 रन देकर 2। 
3 विकेट मोईन अली ने लिए। पहली पारी में 15 रन देकर 1 व दूसरी पारी में 54 रन देकर 2। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »