26 Apr 2024, 00:19:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

पहला टेस्‍ट - कुक के दोहरे शतक के बाद बारिश ने रोका मैच

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 19 2017 5:22PM | Updated Date: Aug 19 2017 5:22PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बर्मिंघम। एलेस्टेयर कुक (243) के जबरदस्त दोहरे शतक के बाद इंग्लैंड के रनों की बारिश में असल वर्षा ने बाधा डाल दी जिसके बाद पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को मेजबान टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली पारी को आठ विकेट पर 514 रन बनाकर घोषित कर दिया।
 
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एजबस्टन में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 135.5 ओवर में आठ विकेट पर 514 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके बाद मेहमान कैरेबियाई टीम ने बारिश के कारण दिन का खेल समाप्त होने तक 16 ओवर में 44 रन जोड़कर अपना एक विकेट गंवा दिया। वेस्टइंडीज अभी इंग्लैंड के स्कोर से 470 रन पीछे है और उसके नौ विकेट शेष हैं। बल्लेबाज रोलैंड जोन्स छह रन पर नाबाद हैं।
 
इंग्लैंड की पारी में ओपनिंग बल्लेबाज कुक हीरो रहे जिन्होंने 10 घंटे तक बल्लेबाजी की और 407 गेंदों में 33 चौके जड़ते हुए 243 रन का दोहरा शतक जड़ दिया। कुक ने 270 गेंदों में अपने 150 रन और 339 गेंदों में 200 रन पूरे किए जो उनकी करियर में तीसरी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी है। यह इंग्लिश खिलाड़ी का टेस्ट में चौथा दोहरा शतक भी है।  
 
मैच में उनकी अविश्वसनीय पारी में बारिश ने बाधा पहुंचाई और आखिरी सत्र भारी वर्षा के चलते रोक देना पड़ा। सुबह इंग्लिश टीम ने अपने पहले दिन-रात्रि टेस्ट के दूसरे दिन की शुरूआत तीन विकेट पर 348 रन से आगे बढ़ाते हुए की। उस समय कुक 153 और डेविड मलान 28 रन बनाकर नाबाद थे। कुक ने मलान के साथ चौथे विकेट के लिये 162 रन की शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को फिर 449 तक पहुंचाया। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »