29 Mar 2024, 18:14:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

अगर टीम इंडिया को पहले दो वनडे मैचों में हराया तो श्रीलंका को मिलेगा ये शानदार इनाम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 19 2017 10:46AM | Updated Date: Aug 19 2017 10:47AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दांबुला। यदि श्रीलंका क्रिकेट टीम ने आगामी दो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में टीम इंडिया को हरा दिया, तो वह 2019 के आईसीसी वर्ल्ड कप में सीधे प्रवेश कर जाएगी। आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में श्रीलंका टीम 88 अंक के साथ आठवें क्रम पर है। भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच 20 अगस्त को दांबुला में खेला जाएगा। 
 
सीरीज पांच मैच की है। लगातार दो जीत के बाद श्रीलंका के अंकों की संख्या 90 हो जाएगी, जो कि विंडीज 78 के मुकाबले 12 ज्यादा है। यदि विंडीज टीम अपने आने वाले सभी छह वनडे मैच जीतेगी, तो भी उसके 88 अंक ही रहेंगे। विंडीज को यह मैच आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है, जो कि सितंबर 30 के पहले होंगे। मेजबान इंग्लैंड के साथ रैंकिंग के शीर्ष सात देश वर्ल्ड कप में सीधे क्वालिफाई करेंगे। 
 
...तो फिर विंडीज 
यदि श्रीलंकाई टीम भारत के खिलाफ पांच में से केवल एक ही मैच जीत सकी, तो विंडीज टीम अंक के आधार पर उसे पीछे छोड़ देगी, लेकिन वह आयरलैंड के खिलाफ कोई एक मैच भी हार जाएगी, तो उसे भी श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग राउंड खेलना होगा। अर्थात विंडीज को सभी छह मैच जीतना होंगे, तभी वह सीधे प्रवेश कर सकेगी। गौरतलब है कि पिछले महीने श्रीलंकाई टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच वनडे मैचों की घरेलू सीरीज 2-3 से हार गई थी। श्रीलंकाई टीम अपने पिछले 10 में से सात वनडे मैच हार चुकी है। 
 
अंतिम चार टीमें खेलेंगी
आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में अंतिम चार स्थानों पर रहने वाली टीमों को क्वालिफाइंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेना होगा, जिसमें आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप की शीर्ष चार टीमें और आईसीसी विश्व क््िरकेट लीग की चोटी की दो टीमें भी भाग लेंगी। इस क्वालिफाइंग प्रतियोगिता में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें आईसीसी क््िरकेट विश्व कप 2019 में खेलेंगी। 
 
ताजा टीम रैंकिंग
1. साउथ अफ्रीका 119 अंक
2. आॅस्ट्रेलिया 117 अंक
3. टीम इंडिया 114 अंक
4. इंग्लैंड 113 अंक
5. न्यू जीलैंड 111 अंक
6. पाकिस्तान 95 अंक
7. बांग्लादेश 94 अंक
8. श्रीलंका 88 अंक
9. विंडीज 78 अंक
10. अफगानिस्तान 54 अंक
11. जिम्बाब्वे 52 अंक
12. आयरलैंड 41 अंक
 
निम्नतर प्रदर्शन
पिछले पांच साल में विंडीज क्रिकेट टीम का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन निम्मतर रहा है, क्योंकि आईसीसी के फुल मेंबर्स के खिलाफ उसका औसत 27.20 के साथ रन रेट 5.10 रहा है, जो कि अफगानिस्तान, आयरलैंड और जिम्बाब्वे से ही ऊपर है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »