25 Apr 2024, 13:10:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

महिला वर्ल्ड कप में शामिल रहीं मप्र की नुजहत परवीन को 5 लाख रु. का इनाम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 14 2017 10:21AM | Updated Date: Aug 14 2017 10:21AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। मप्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) ने रविवार को होटल सायाजी के रूफटॉप महल में वार्षिक इनाम वितरण किया। हाल ही में संपन्न आईसीसी महिला वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा रहीं मप्र की नुजहत परवीन को पांच लाख रुपए का इनाम दिया गया। डॉ. एमके भार्गव को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। संघ के पूर्व चेयरमैन ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व अध्यक्ष संजय जगदाले, सचिव मिलिंद कनमडीकर, निशित पटेल के आतिथ्य में इनाम बांटे गए। 
 
इन्हें मिले नकद इनाम - माधवराव सिंधिया ट्रॉफी विजेता ग्वालियर को 1.5 लाख, एमवाय मेमोरियल ट्रॉफी विजेता रेस्ट आॅफ एमपी 3 लाख, परमानंदभाई ट्रॉफी विजेता इंदौर 3 लाख, हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी विजेता इंदौर 3 लाख, एसएम खान ट्रॉफी विजेता 1.5 लाख, एमएम जगदाले ट्रॉफी विजेता ग्वालियर 3 लाख, एडब्ल्यू कनमड़ीकर ट्रॉफी विजेता 3 लाख, जेएस आनंद ट्रॉफी विजेता इंदौर 1.5 लाख, गर्ल्स अंडर -19 विजेता 75 हजार चंबल। एमवाय मेमोरियल ट्रॉफी शुभम शर्मा को अमय खुरासिया अवार्ड, नमन भट्ट को सुनील लाहौरे अवॉर्ड, माधवराव सिंधिया ट्रॉफी आर्यमान बिरला, अंकित कुशवाह, हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी सूरज वशिष्ठ, प्रिंकेश राय, एसएम खान ट्रॉफी  प्रांजल दीक्षित व गौरव जानसारी, एमएम जगदाले ट्रॉफी प्रियांस आर्य, एडब्ल्यू कनमड़ीकर ट्रॉफी इविश श्रीवास्तव, अनुज लाहौरे, जेएस आनंद ट्रॉफी ममता शर्मा व दीक्षा दुबे, गर्ल्स अंडर -19 अंतिमा तेहलानी। 
 
- विशेष पुरस्कार: कैप्टन सीटी सरवटे नरेंद्र मेनन, माधवराव सिंधिया एमके भार्गव, नितिन मेनन आईसीसी पैनल अंपायर, राजीव रिसोडकर, अमरदीप पठानियाबीसीसीआई अंपायर पैनल से रिटायर होने पर। बेस्ट जूनियर क्रिकेटर राजेश्वरी श्रीवास्तव, बेस्ट सीनियर क्रिकेटर चंद्रकांत साकुरे, बेस्ट फास्ट बॉलर अर्शद खान। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »