28 Mar 2024, 23:00:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

मोइन अली की हैट्रिक से इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 239 रन से हराया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 1 2017 11:35AM | Updated Date: Aug 1 2017 11:35AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। राइट आर्म आॅफ बे्रक स्पिनर मोईन अली ने यहां सोमवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हैट-ट्रिक लेकर अपने ही देश इंग्लैंड के इसी शैली के गेंदबाज टॉम गोडार्ड के 80 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने 24 से 28 दिसंबर 1938 को जोहानेसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हैट-ट्रिक ली थी। चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले और यहां कैनिंग्टन ओवल ग्राउंड के 100वें टेस्ट में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 239 रन से हरा दिया। सीरीज में जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम 2-1 से आगे हो गई है। उसने लॉर्ड्स टेस्ट भी जीता था, जबकि साउथ अफ्रीका ट्रेंट ब्रिज टेस्ट जीत गया था। 
 
अंतिम मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर में 4 अगस्त से होगा। इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 और दूसरी पारी में आठ विकेट पर 313 रन बनाए थे, जबकि साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 175 रन बनाए थे, जिससे वह 178 रन से पीछे हो गई थी। इंग्लैंड ने उसे जीत का लक्ष्य  492 रन दिया था, लेकिन उसकी पूरी टीम खेल के आखिरी दिन 252 रन बनाकर आउट हो गई। डीन एल्गर ने शतक (136) बनाकर संघर्ष किया, लेकिन बेकार गया। पहली पारी में शतक बनाने वाले बेन स्टोक्स को प्लेयर आॅफ द मैच चुना गया। 
 
117/4 से आगे - साउथ अफ्रीका ने अपनी चौथे दिन की रनसंख्या चार विकेट पर 117 रन से खेलना शुरू किया। उसके सबसे ज्यादा भरोसेमंद बल्लेबाज तैंबा बावुमा (32) रन बनाकर रॉबी रोलैंड जोंस की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। कल के एक अन्य नाबाद बल्लेबाज डीन एल्गर ने आठवें क्रम तक संघर्ष किया और 59.65 के स्ट्राइक रेट से 136 रन बनाए। उनका विकेट मोईन अली ने लिया। 
 
कैनिंग्टन ओवल के रिकॉर्ड
- इंग्लैंड यहां 41 मैच जीत चुका है और 22 में हारा, शेष  37 ड्रॉ
- साउथ अफ्रीका की यहां 7वीं हार, 1 जीता, 7 ड्रॉ
 
दो ओवर में पूरी हेट-ट्रिक
1. मोईन अली ने पारी के 76वें ओवर की पांचवी गेंद पर एल्गर को स्टोक्स के हाथों स्लिप में कैच कराया। यह थिक एज था, जिसे बल्लेबाज ने ड्राइव किया था। 
2. अगली गेंद पर उन्होंने कैगिसो रबाडा को भी स्टोक्स के हाथों कैच कराया। रबाडा ने इसे अपने शरीर से दूर जाकर ड्राइव किया था। गेंद ने बैट का बाहरी किनारा लिया था। 77वां ओवर स्टोक्स ने फेंका, लेकिन कोई विकेट न ले सके।
3. मोईन ने अपने 17वें ओवर की पहली गेंद पर मोर्ने मोर्केल को पगबाधा आउट कर हैट-ट्रिक पूरी कर ली। 
 
इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट में हैट-ट्रिक
डब्ल्यू बेट्स वि. आॅस्ट्रेलिया 1882-83 मेलबर्न
जे ब्रिग्स वि. आॅस्ट्रेलिया 1891-92 सिडनी
जीए लोहमैन वि. आॅस्ट्रेलिया 1895-96 
 
पोर्ट एलिजाबेथ
जेटी हिरने वि. आॅस्ट्रेलिया 1899 लीड्स
एमजेसी एलोम वि. न्यूजीलैंड 1929-30 क्राइस्टचर्च
टीडब्ल्यूजे गोडार्ड वि. न्यूजीलैंड 1938-39 जोहानेसबर्ग
पीजे लोडर वि. वेस्टइंडीज 1957 लीड्स
डीजी कॉर्क वि. वेस्टइंडीज 1995 मैनचेस्टर
डेरने गॉफ वि. आॅस्ट्रेलिया 1998-99 सिडनी
एमजे होगार्ड वि. वेस्टइंडीज 2003-04 बारबाडोस
रेयान साइडबॉटम वि. न्यूजीलैंड 2007-08 हैमिल्टन
स्टुअर्ट ब्रॉड वि. भारत 2011 नॉटिंघमशर 
स्टुअर्ट ब्रॉड वि. श्रीलंका 2016 गाले
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »