24 Apr 2024, 23:36:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

मोदी से मिलकर बोलीं टीम इंडिया की खिलाड़ी, मैं सीएम बनना चाहती हूं...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 31 2017 1:33PM | Updated Date: Jul 31 2017 1:53PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। इंग्‍लैंड के खिलाफ महिला वर्ल्‍ड कप में मिली करीबी हार के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम काफी निराश थीं। लेकिन देश के प्रेम ने उन्‍हें इस हार को भुलाने को मजबूर कर दिया। क्‍योंकि हार के बाद भी टीम इंडिया की जमकर तारिफ हुई। यहां तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम की जमकर तारिफ की और उनके प्रदर्शन पर उन्‍हें बधाई दी।  
 
गुरूवार को मोदी से मिली टीम 
गुरूवार को भारतीय टीम ने प्रधानमंत्री मोदी से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई यह मुलाकात यूं तो 12 मिनट के लिए तय की गई थी, लेकिन यह करीब 1 घंटे तक चली। इस मीटिंग में पीएम मोदी से महिला खिलाड़ियों ने उनके टाइम मैनेजमेंट, स्किल्स, उनके एनर्जी लेवल और उनके डिजाइनर के बारे में पूछा। 
 
जबकि पीएम ने महिला टीम से पूछा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल के अंतिम ओवरों में इतनी उदास क्यों दिख रही थी। हालांकि इसके बाद बैठक में मौजूद सभी लोगों ने भारतीय टीम के लिए तालियां भी बजाईं, जो केवल 9 रनों से फाइनल मैच हार गई थी। 
 
झुलन गोस्वामी के टेंशन पर मोदी ने पूछा... 
पीएम ने तेज गेंदबाज झुलन गोस्वामी से पूछा कि वह क्लाइमेक्स के वक्त इतनी टेंशन में क्यों थीं। पीएम ने बैठक में मौजूद मेहमानों के चेहरों पर उस वक्त मुस्कुराहट ला दी, जब उन्होंने कहा कि महिला टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे देश का दिल जीत लिया और कुछ ही हफ्तों में घर-घर में वह जाना-पहचाना नाम बन गई हैं।
 
खिलाड़ियों ने पीएम की एनर्जी पर पूछा... 
टीम इंडिया की खिलाड़ियों ने पीएम से पूछा कि लंबे समय तक काम करने के लिए एनर्जी वह कहां से लाते हैं। पीएम ने कहा कि वह कभी भी योगा सेशन मिस नहीं करते। विदेशों दौरों के दौरान लंबी दूरी की फ्लाइट में भी योग जरूर करते हैं।
 
तब मोदी नहीं रोक पाएं अपनी हंसी 
इन सबके बीच बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर के एक सवाल पर पीएम हंसी नहीं रोक पाए। वह जानना चाहती थीं कि क्या पीएम का कोई स्पेशल डिजाइनर हैं। इस पर मोदी ने कहा कि उनका कोई स्पेशल डिजाइनर नहीं है, वह अहमदाबाद के एक टेलर से अपने कपड़े सिलवाते हैं। इसके बाद पीएम ने अपने शुरुआती दिनों के संघर्ष के बारे में बताया कि वह कैसे अपने कपड़े धोते थे। 
 
एक दिन मुख्यमंत्री बनना चाहती हैं
इस बैठक में दिलचस्प वाकया यह भी हुआ, जब एक खिलाड़ी ने पूछा कि वह एक दिन मुख्यमंत्री बनना चाहती हैं। इस पर पीएम ने कहा कि अगर उन्होंने राजनीति में आने की ठान ली है तो वह अपनी पार्टी के एक प्रतिनिधि को उनके घर भेज देंगे।
 
पीएम ने हमें प्रेरित करने वाली कई बातें बताईं
फाइनल में सबसे ज्यादा 86 रन बनाने वाली भारतीय ओपनर पूनम राउत ने कहा कि पीएम मोदी की ओर से न्योता मिलना दिखाता है कि महिला टीम को उसकी पहचान मिल रही है। उन्होंने कहा, पीएम ने हमें प्रेरित करने वाली कई बातें बताईं। हमने भी उनसे कई सवाल पूछे। पीएम से पूछा गया कि देश पर राज करते हुए वह प्रेशर से कैसे निपटते हैं। जवाब में उन्होंने कहा, ध्यान और योग इसमें मदद करते हैं। उन्होंने हमें बताया, आप हारने का दुख मत करो, आपने पूरा देश का दिल जीत लिया है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »