29 Mar 2024, 18:10:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

सचिन तेंडुलकर का यह रिकॉर्ड भी हुआ विराट कोहली के नाम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 29 2017 2:47PM | Updated Date: Jul 29 2017 2:47PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने अपने खाते में एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। उन्‍होंने विदेश में सबसे तेज 1000 रन बनाने के मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। सचिन ने 19 पारियों में 1000 रन बनाए थे जबकि कोहली ने यह मुकाम सिर्फ 17 पारियों में हासिल कर लिया। जुलाई की शुरूआत में वेस्‍टइंटीज के खिलाफ अंतिम वनडे मैच में कोहली ने लक्ष्‍य का पीछा करते हुए सचिन तेंदुलकर के शतकों को रिकॉर्ड को तोड़ा था। दूसरी ओर सचिन तेंदुलकर ने जहां 232 पारियों में 17 वनडे शतक जड़े थे, वही कोहली ने सिर्फ 102 वनडे मैचों में 18 शतक जड़ दिए है। बता दे कि गैरी सोबर्स ने 13 पारियों, एलिस्‍टर कुक ने 14 और बॉब सिंपसन ने 16 पारियों में बतौर कप्‍तान 1000 रन बनाए थे। 

फिलहाल भारतीय टीम श्रीलंका में 3 टेस्ट, 5 वनडे और एक टी20 मैच खेलने पहुंची है। गॉल टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 17वां शतक जड़ा। भारत इस मैच में मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। उसने श्रीलंका को 550 रनों का लक्ष्य दिया है। पहली पारी में भारत ने शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा के शतकों की बदौलत 600 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 291 रनों पर ऑल आउट हो गई थी, जिससे भारत को 309 रनों की बढ़त मिली थी। इसके बाद भारत ने 240-3 रनों पर पारी घोषित कर दी।

28 साल के विराट कोहली 57 टेस्ट मैचों में 17 शतक ठोक चुके हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 235 रन है। उन्होंने इस प्रारूप में 4497 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में तो कोहली का प्रदर्शन और भी शानदार है। उन्होंने 189 वनडे मैचों में 8257 रन बनाए हैं, जिसमें 28 शतक और 43 अर्धशतक शामिल हैं। वह वनडे में 766 चौके और 91 छक्के मार चुके हैं। 49 टी20 मैचों में कोहली 1748 रन बना चुके हैं। हालांकि वह अब तक कोई टी20 शतक नहीं लगा पाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 90 रन नाबाद है। कोहली ने आईपीएल में 4 सेंचुरी जड़ी हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »