24 Apr 2024, 17:10:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

अब इस बल्‍लेबाज ने लगाए एक ओवर में छह छक्के, रचा इतिहास

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 24 2017 1:53PM | Updated Date: Jul 24 2017 1:56PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। इंग्लैंड में खेले जा रहे नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट में रविवार को एक नया धमाका हुआ। वोर्सेस्टरशायर के बल्लेबाज रॉस व्हाइटले ने यॉर्कशायर के खिलाफ एक ही ओवर में छह छक्के लगाकर अपना नाम चुनिंदा दिग्गजों में शुमार कर लिया। हालांकि विटेल के इन तूफानी पारी के बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
 
काउंटी टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्‍कोर
पहले बल्लेबाजी करने उतरी यॉर्कशायर ने डेविड विले के शानदार 118 रनों की बदौलत 6 विकेट पर 233 रन बनाए जो काउंटी टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है।

फिर भी 196 रन बने
विले के शतक के बाद मैच में किसी ने रोमांच पैदा किया तो वो थे रॉस वाइटले। उन्होंने पारी के 16वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर कार्ल कर्वर की सभी गेंदों को मैदान से बाहर भेज नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। ओवर में कुल 37 रन बने और स्कोर पहुंच चुका था 174 पर 4 लेकिन इसके बाद 26 गेंद में 65 रन बनाकर व्हाइटले के आउट होते ही टीम दबाव में आ गई और अंत में 7 विकेट खोकर 196 रन ही बना सकी।
 
ये लगा चुके हैं एक ओवर में छह छक्‍के 
व्हाइटले विश्व क्रिकेट में एक ही ओवर में छह छक्के लगाने वाले छठे बल्लेबाज बने। उनसे पहले गैरी सोबर्स, रवि शास्त्री, हर्शल गिब्स और युवराज सिंह ने एक ही ओवर में छह छक्के लगाए थे। 
 
यहां मारे छह छक्‍के
विटले का पहला छक्का इतना जोरदार था कि गेंद फुटबॉल स्टैंड में जाकर गिरी। दूसरा छक्का उन्होंने मिड विकेट पर लगाया, तीसरा छक्का उन्होंने लॉन्ग ऑफ पर खेला तो चौथी गेंद को एक बार फिर मिड विकेट के ऊपर से मारा, उनका पांचवां छक्का गेंदबाज के ऊपर से निकला तो अंतिम गेंद पर उन्होंने जोरदार पुल शॉट खेला।
 
मेरे लिए शॉट घुमाने का सही समय था
अपनी इस धमाकेदार पारी को लेकर मैच के बाद व्हाइटले ने कहा - मेरे लिए शॉट घुमाने का सही समय था। लेग साइड में बाउंड्री छोटी थी, जिसका मैंने फायदा उठाया। मेरे दिमाग में व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल करने की कोई योजना नहीं थी। मेरा ध्यान टीम को जीत दिलाने पर टिका था। हमें विशाल लक्ष्य मिला था, जिसकी वजह से तेज पारी खेलना मेरे लिए जरुरी था। वैसे ये उपलब्धि हासिल करने के बाद मुझे खुशी जरुर महसूस हो रही है। 
 
यॉर्कशायर के लिए नया रिकॉर्ड
इससे पहले इंग्लैंड के सीमित ओवर के खिलाड़ी डेविड विले ने महज 49 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जो कि यॉर्कशायर के लिए नया रिकॉर्ड है। विले ने अपनी पारी में 9 चौके और 8 छक्के लगाए। विले की 118 रनों की पारी यॉर्कशायर टी 20 इतिहास की सबसे बड़ी पारी है उनसे पहले 2005 में इयान हार्वे ने 109 रनों की पारी खेली थी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »