19 Apr 2024, 04:26:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

हरमन ने जीता 'हर' भारतीय का 'मन' - टीम इंडिया को भी खूब नचाया, देखें वीडियो

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 22 2017 12:33PM | Updated Date: Jul 22 2017 12:34PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। टीम इंडिया की हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी ने हर भारतीय का दिल जीत लिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए महिला वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में हरमनप्रीत कौर ने 171 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। हरमनप्रीत की इस पारी की बदौलत ही भारत ने दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया। 
 
हरमनप्रीत की बल्लेबाजी देख भले ही ऑस्ट्रेलिया टीम टेंशन में आ गई मगर भारतीय खेमे में हरमनप्रीत के हर चौके-छक्के को जमकर एन्जॉय किया गया। आलम ये रहा कि डग आउट में बैठीं टीम और कप्तान मिताली राज, वेदा कृष्णमूर्ति खुद को डांस करने से रोक नहीं सकीं और उन्होंने इस दौरान अपना फेवरेट स्टेप किया। हालांकि इसी स्टेप को करते हुए मिताली पहले भी देखी जा चुकी हैं।
 
महिला विश्व कप-2017 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने जिस अंदाज में धुआंधार पारी खेली शायद ही क्रिकेट फैंस उसे भुला सकें। हरमनप्रीत कौर ने ऐसी पारी खेली, जिसके आगे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बेबस नजर आईं।
 
इस वर्ल्ड कप में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब किसी खिलाड़ी ने 170 से ज्यादा रन की पारी खेली हो। हरमनप्रीत ने 115 गेंदों में नाबाद रहते हुए 171 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 148.69 की स्ट्राइक के साथ 20 चौके और 7 छक्के जड़े, जिसके दम पर भारत ने 42 ओवर के मैच में 281 रन कूट डाले।
 
हरमनप्रीत कौर इस पारी के साथ महिला क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली पांचवीं बल्लेबाज बन गई हैं। उनसे ऊपर बेलिंडा क्लार्क (229*), दीप्ति शर्मा (188), चमारी अट्टापट्टू (178*) और शॉर्लेट एडवर्ड (173*) हैं। 23 जुलाई को भारत-इंग्लैंड के बीच खिताबी जंग होगी। इंग्लैंड पहले भी 3 बार इस खिताब को अपने नाम कर चुका है। मगर इसी टीम को भारत ने इस टूर्नामेंट में शिकस्त भी दी थी। ऐसे में दोनों ही टीमों के पास बराबर का मौका है। हालांकि भारत के पिछले दो मैचों में प्रदर्शन को देखते हुए फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि टीम इंडिया इस बार बाजी मार सकती है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »