29 Mar 2024, 03:17:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

क्रिकेट को अलविदा कहने की तैयारी में ये दो दिग्‍गज खिलाड़ी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 21 2017 2:10PM | Updated Date: Jul 21 2017 2:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट और टी-20 कप्तान फाफ डू प्लेसी 2019 विश्व कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना रहे हैं। उन्होंने इस बात का इशारा दिया है कि अगले 2 साल के बाद वो क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। 
 
जीक्यू मैगज़ीन में प्रकाशित इंटरव्यू के अनुसार डू प्लेसी ने कहा कि, 2019 वर्ल्ड कप के बाद मेरे साथ-साथ कई सीनियर ख़िलाड़ी भी क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। मैं 2019 तक दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में खेलता रहूंगा लेकिन उसके बाद मैं अपने करियर पर विराम लगा सकता हूं।
 
इस इंटरव्यू में डू प्लेसी ने खुद के संन्यास लेने की बात तो साफ कर दी लेकिन इसके साथ ही उन्होंने ये भी संकेत दिए कि दक्षिण अफ्रीका टीम के और भी कुछ सीनियर खिलाड़ी 2019 विश्व कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। 
 
इन खिलाड़ियों में टीम के स्टार बल्लेबाज और दक्षिण अफ्रीका वनडे टीम के कप्तान एबी डिविलियर्स का नाम भी शामिल हो सकता है। डिविलियर्स की उम्र इस समय 33 वर्ष है और 2019 विश्व कप तक वो 35 साल के हो जाएंगे, ऐसे में हो सकता है वो भी डू प्लेसी के साथ क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दें।
 
डिविलियर्स के बारे में बात करते हुए डू प्लेसी ने इंटरव्यू में कहा कि, एबी दक्षिण अफ्रीका के लिए 12 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं। वह टेस्ट में टीम के लिए बेहतरीन कप्तान रहे हैं। साथ ही वनडे मैचों में अफ़्रीकी टीम उनके नेतृत्व में अच्छा कर रही है। क्रिकेट के नज़रिए से मैं चाहूंगा कि वो फिर से टेस्ट मैच खेले, जिससे टीम का हौंसला और नए युवा खिलाडियों को उनके नेतृत्व में खेलने का मौका मिले। 
 
डिविलियर्स विश्व के सबसे शानदार बल्लेबाज हैं। वह अभी आराम कर रहे हैं और अपना सारा ध्यान 2019 वर्ल्ड कप पर लगा रहे हैं। मैं उनका सम्मान करता हूं लेकिन मैं उनके टेस्ट क्रिकेट से अपने आपको दूर रखने के फैसले से सहमत नहीं हूं। गौरतलब है कि डू प्लेसी ने अब तक खेले 107 वनडे में 43.81 की औसत से 3943 रन बनाए हैं जिनमें 8 शतक और 26 अर्द्धशतक शामिल हैं। वहीं 40 टेस्ट में 44.92 की औसत से उनके बल्ले से 2426 रन निकले हैं। इसके अलावा 36 टी-20 में उनके नाम 1129 रन दर्ज है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »