29 Mar 2024, 12:35:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारत की इस बेटी ने किया ऐसा काम...जो सचिन-विराट तक नहीं कर पाएं

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 21 2017 10:46AM | Updated Date: Jul 21 2017 10:46AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

डर्बी। साल 2005 में फाइनल में पहुंची भारतीय टीम ने गुरुवार को यहां काउंटी ग्राउंड में छह बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम को 36 रन से हराकर आईसीसी वुमंस वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। 
 
भारतीय टीम को यह चौंकाने वाली जीत दिलाने में सबसे अहम भूमिका दाहिने हाथ की मिडिल ऑर्डर बैट्समैन हरमनप्रीत कौर की रही, जिन्होंने 115 गेंदों में 20 चौके व सात छक्के के साथ विस्फोटक नाबाद 171 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 
 
 हरमनप्रीत द्वारा खेली गई 171 रनों की पारी महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई चौथी सबसे बड़ी पारी है। वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क के नाम है, जिन्होंने 1997 के महिला वर्ल्ड कप में डेनमार्क के खिलाफ 229 रनों की पारी खेली थी। 
 
हरमनप्रीत कौर वर्ल्ड कप के नॉक आउट में भारत की तरफ से 150+ रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी हैं। आज तक भारत की पुरुष टीम का भी कोई खिलाड़ी इस कारनामे को अंजाम नहीं दे सका है। भारतीय पुरुष टीम के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली भी आज तक ये कारनामा नहीं कर पाए। भारतीय पुरुष और महिला टीम अगर दोनों की बात करें तो कौर इस उपलब्धि को हासिल करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं। कौर के अलावा दुनिया के सिर्फ 6 खिलाड़ी ही आईसीसी नॉक आउट में 150 या इससे बड़ी पारी खेल सके हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »