24 Apr 2024, 17:13:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

WWC: आज भारत को करना होगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उलटफेर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 20 2017 11:49AM | Updated Date: Jul 20 2017 11:49AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

डर्बी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला क्रिकेट में 39 साल में 42 वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले हैं। 8 में जीत मिली और सफलता का प्रतिशत 19.04 रहा। गुरुवार को आईसीसी वूमंस वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला है और हमारी टीम को उस आॅस्ट्रेलिया से सामना करना है, जिसने इस वर्ल्ड कप के राउंड रॉबिन लीग मैच में हमें हरा दिया था, बल्कि वह पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन टीम भी है। यानी नंबर वन के खिलाफ हमें यह मुकाबला करना है। नि:संदेह भारतीय कप्तान मिताली राज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाती आई हैं। पिछले मैच में भारतीय टीम भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार गई हो, लेकिन मिताली ने उसमें शतक जमाया था। भारतीय टीम का यह मुकाबला शेर की मांद में घुसने के बराबर है, लेकिन पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा की बात में दम है कि हमारी टीम ऑस्ट्रेलिया का शिकार कर सकती है। उसकी दो वजहें हैं- एक हमारी टीम ने मौजूदा वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की उस टीम को हराया, जिसने राउंड रॉबिन लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया। दूसरी वजह है मिताली राज। यदि उनकी तरह और खिलाड़ी तगड़ी होकर मुकाबला कर पार्इं, तो इंग्लैंड से फाइनल हो सकता है। 

उस मैच का उल्लेख जरूरी
7 फरवरी 2016 को भारत ने होबार्ट के बेलेरीव ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को 18 गेंद और 5 विकेट बाकी रहते हराया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 231 रन बनाए। एलिसे पैरी ने 92 गेंद में तीन चौके के साथ 50, एलेक्स ब्लैकवेल ने 64 गेंद में सात चौके के साथ 60 रन बनाए। राइट आर्म मीडियम पेसर शिखा पांडे ने 10 ओवर में 50 रन देकर तीन तथा लेफ्ट आर्म स्लो ऑर्थोडॉक्स राजेश्वरी गायकवाड़ ने 10 ओवर में 41 रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में भारत ने जीत का लक्ष्य 234 रन 47 ओवर में पांच विकेट पर प्राप्त कर लिया। स्मृति मंधाना ने 52 गेंद में सात चौके के साथ 55, कप्तान मिताली राज ने 113 गेंद में 12 चौके के साथ 89 रन बनाए। 

खास बात...
मौजूदा वर्ल्ड कप में 12 जुलाई को ब्रिस्टल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राउंड रॉबिन लीग मैच खेला गया था। भारत ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 206 रन बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 29 गेंद और 8 विकेट बाकी रहते मुकाबला जीत लिया।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »