25 Apr 2024, 18:53:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने चौके से ज्‍यादा जड़े, टीम इंडिया को आई पांड्या की याद

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 10 2017 2:54PM | Updated Date: Jul 10 2017 2:55PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

किंगस्टन। भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने रविवार को टी-20 मैच में वेस्टइंडीज से मिली हार के लिए खराब फील्डिंग को दोषी ठहराते हुए कहा कि उनकी टीम को कैच छोड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ा। छठे ओवर में एविन लुईस ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर कैच उछाला था लेकिन विराट कोहली और मोहम्मद शमी के बीच गलतफहमी के कारण कैच लपका नहीं जा सका। इसके चार गेंद बाद लुईस को कुलदीप यादव की गेंद पर लांग आॅफ में कार्तिक ने जीवनदान दिया। 
 
कार्तिक ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा - यदि मिस हिट छक्के में तब्दील हो जाता है तो आपको पता चल जाता है कि यह बल्लेबाज का दिन है। उसने दो मौके भी दिए जिन्हें हम भुना नहीं सके। हमने कई कैच छोड़े जिससे मैच पर से पकड़ भी छूट गई।
 
भारत के लिए 29 गेंद में 48 रन बनाने वाले कार्तिक ने कहा - 190 बुरा स्कोर नहीं था लेकिन जिस तरह से लुईस ने बल्लेबाजी की , उसने चौकों से ज्यादा छक्के लगाए। यह अक्सर नहीं होता कि आपके छक्कों की संख्या चौकों से दुगुनी हो। हरफनमौला हार्दिक पांड्या चोट के कारण नहीं खेल सके और कार्तिक ने कहा कि टीम को उनकी कमी खली। उन्होंने कहा - पांड्या जैसे खिलाड़ी की कमी खलती है क्योंकि वह गेंद और बल्ले दोनों से काफी उपयोगी है। चोटों पर हालांकि हमारा वश नहीं है और यह खेल का हिस्सा है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »