25 Apr 2024, 06:01:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

समय सीमा के भीतर नहीं सुलझ पाएगा आॅस्ट्रेलिया वेतन विवाद

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 30 2017 5:38PM | Updated Date: Jun 30 2017 5:38PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सिडनी। क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया और देश के खिलाड़ि‍यों के बीच चल रहे वेतन विवाद के आज समय सीमा समाप्त होने से पहले सुलझने की संभावना बेहद कम है जिससे खिलाड़ी बेरोजगार हो जाएंगे और इस साल एशेज सीरीज सहित अन्य श्रृंखलाओं पर खतरा मंडराने लगेगा।

सीए और आॅस्ट्रेलिया खिलाड़ी संघ (एसीए) के बीच एमओयू आज मध्यरात्रि (ग्रीनविच मानक समय के अनुसार दोपहर दो बजे) खत्म हो रहा है और अंतिम समय में करार की संभावना भी क्षीण हो चुकी है। राजस्व बंटवारे को लेकर संबंधित पक्ष सहमति बनाने में विफल रहे हैं और लगभग 230 खिलाड़ि‍यों के अनुबंध समाप्त हो जाएंगे और नये एमओयू पर सहमति नहीं बनने तक उन्हें रिटेनर का भुगतान नहीं किया जाएगा।
 
तीस जून के बाद तक कई साल के अनुबंध करने वाले खिलाड़ि‍यों को हालांकि भुगतान होता रहेगा और उन्हें पहले की तरह खेलना और ट्रेनिंग करनी होगी। अगर आपसी सहमति नहीं बनी तो सबसे पहले गाज जुलाई में होने वाले आॅस्ट्रेलिया ए के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गिरेगी जबकि सीनियर टीम को अगस्त सितंबर में बांग्लादेश का टेस्ट दौरा करना है और सितंबर में भारत में होने वाली लुभावनी एकदिवसीय श्रृंखला और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू एशेज श्रृंखला पर भी खतरा होगा। महिला टीम भी फिलहाल ब्रिटेन में विश्व कप में हिस्सा ले रही है। टीम का विशेष अनुबंध है जो टूर्नामेंट खत्म होने तक रहेगा। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »