29 Mar 2024, 11:28:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

इस 'चाइनामैन' गेंदबाज के फैन हुए विराट कोहली, जमकर की तारिफ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 30 2017 4:39PM | Updated Date: Jun 30 2017 4:39PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

एंटीगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के फैन खुद कप्तान विराट कोहली हो गए हैं। क्वींस पार्क ओवल मैदान पर रविवार को खेले गए मैच में भारत ने 105 रनों से जीत हासिल की थी। 
इस मैच में कुलदीप ने 50 रन देकर मेजबान टीम के तीन विकेट चटकाए। उन्होंने इंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले वनडे में डेब्यू किया था। पहला मैच बारिश से धुल जाने के बाद दूसरे मैच में उन्हें गेदबाजी का मौका मिला। इस चाइनामैन गेंदबाज की तारीफ में कप्तान कोहली ने कसीदे पढ़े। 
 
उनकी गेंदों से बच पाना आसान नहीं...
मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने कहा- जब बल्लेबाज आक्रामक होने की कोशिश करता है, तो कुलदीप अपनी गेंदबाजी की गति धीमी कर देते हैं, ताकि वह बल्लेबाज को मात दे सकें। इस तरह कुलदीप गेंदबाजी में जिस तरह बदलाव करते हैं, वह कमाल है। मैंने आईपीएल में उनकी गेंदबाजी का सामना किया है। उनकी गेंदों से बच पाना आसान नहीं , खासकर अगर विकेट ड्राई हो। ड्राई पिच पर वह और खतरनाक हो जाते हैं। 
 
कप्तान ने और भी बताईं खूबियां
भारतीय कप्तान ने कहा- कुलदीप जब गेंद की सीम का उपयोग कर गेंद को दोनों ओर स्पिन कराने लगते हैं, तो उन्हें खेलना और मुश्किल होता है। अमूमन स्पिन गेंदबाज अंदर की ओर स्पिन कराने के लिए गेंद की सीम को ऊपर रखते हैं, और गुगली के लिए क्रॉस सीम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कुलदीप दोनों ही तरह की स्पिन गेंदबाजी क्रॉस सीम से कर लेते हैं, इसलिए उनकी कलाई देखकर गेंद को समझ पाना बेहद मुश्किल होता है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »