26 Apr 2024, 03:19:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

महिला वर्ल्‍ड कप - टीम इंडिया ने वेस्‍टइंडीज को 7 विकेट से हराया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 30 2017 10:39AM | Updated Date: Jun 30 2017 10:39AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

टांटन। आईसीसी वूमंस वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने गुरुवार को यहां काउंटी ग्राउंड पर विंडीज को 7 विकेट से हराकर दो अंक अर्जित किए। पहले मुकाबले में उसने इंग्लैंड को हराया था। टीम इंडिया की जीत में वामहस्त बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शतक (106) बनाया। उन्होंने पहले मैच में भी 90 रन की पारी खेली थी। टॉस हारकर विंडीज ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने जीत का लक्ष्य 42.3 ओवर में 3 विकेट पर पा लिया। स्मृति को लगातार दूसरे मैच में प्लेयर आॅफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। 
 
13 चौके, 2 छक्के...
स्मृति ने 166 मिनट में 108 गेंद पर नाबाद 106 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। उन्होंने यह पारी दवाब के बाद खेली, जबकि शून्य पर ओपनर पूनम राउत तथा 33 के कुल योग पर दीप्ति शर्मा (6) आउट हो गईं थी। स्मृति का स्ट्राइक रेट 98.14 रहा। पहले मुकाबले में अर्धशतक बनाने वाली कप्तान मिताली राज ने 52.27 के स्ट्राइक रेट से 46 रन बनाए। उन्होंने 3 चौके लगाए। स्मृति और मिताली ने तीसरे विकेट के लिए 108 रन जोड़े। मोना मेश्राम दो चौक के साथ 18 रन बनाकर नाबाद रहीं।
 
भारत ने 4.37 रन प्रति ओवर के हिसाब से जीत का लक्ष्य हासिल किया। भारत के लिए पूनम यादव ने 10 ओवर में 1.90 के इकॉनॉमी रेट से 19 रन देकर 2 विकेट लिए। दीप्ति शर्मा ने भी 10 ओवर किए और 2.70 के इकॉनॉमी रेट से 27 रन देकर 2 विकेट लिए। एकता विष्ट को 1 विकेट मिला, लेकिन उन्होंने 10 ओवर में 2.30 के इकॉनॉमी रेट से 23 रन दिए। ओपनर हैली मैथ्यूज (43) रन बनाए। 
 
टीमें - 
भारत : मिताली राज (कप्तान), पूनम राउत, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, मोना मेश्राम, शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर) और पूनम यादव। 
 
वेस्टइंडीज़ : स्टेफनी टेलर (कप्तान), हेले मैथ्यूज, फेलीसिया वॉल्टर, डाएंड्रा डॉटिन, मेरीसा एग्विलिएरा (विकेटकीपर), कायशोना नाइट, चीडियन नेशन, शेनल डेल, एफे फ्लेचर, अनीसा मोहम्मद और शामिला कोनेल। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »