25 Apr 2024, 16:52:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

द. अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान - मनीष पांडे बने कप्‍तान, क्रुणाल पांड्या भी शामिल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 29 2017 1:32PM | Updated Date: Jun 29 2017 1:45PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। आॅलराउंडर क्रुणाल पांड्या और मध्यम तेज गेंदबाज बासिल थम्पी को पहली बार भारत ए टीम में शामिल किया गया है जबकि चोट के बाद वापसी कर रहे मनीष पांडे को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका दौरे में त्रिकोणीय सीरीज के लिए 16 सदस्यीय ए टीम की कप्तानी सौंपी गई है। 
 
दक्षिण अफ्रीका के ए दौरे के लिए मनीष को एकदिवसीय त्रिकोणीय सीरीज में भारत ए टीम का नेतृत्व सौंपा गया है जो बगल में खिंचाव के कारण चैंपियंस ट्राॅफी का हिस्सा नहीं बन सके थे। इस त्रिकोणीय सीरीज में भारत ए, मेजबान दक्षिण अफ्रीका ए के अलावा आॅस्ट्रेलिया ए की टीमें खेलेंगी। 
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने गुरूवार को त्रिकोणीय ए सीरीज और दक्षिण अफ्रीका ए के साथ चार दो दिवसीय मैचों के लिए भारत ए टीम का चयन किया जहां मनीष त्रिकोणीय सीरीज में कप्तानी करेंगे वहीं करूण नायर को चार दिवसीय मैच के लिये टीम का कप्तान बनाया गया है। 
 
भारतीय टीम के स्टार आॅलराउंडर बन गए हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल और थम्पी को त्रिकोणीय सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। अप्रैल-मई में हुए इंडियन प्रीमियर लीग के इस सत्र में दोनों ही खिलाड़यिों ने कमाल का प्रदर्शन किया था। गुजरात लायंस के खिलाड़ी थम्पी अपने पहले ही सत्र में 11 विकेट लेकर दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
 
मुंबई इंडियन्स के लिए खेल रहे क्रुणाल ने गेंद और बल्ले से हरफनमौला खेल दिखाया था और तीसरी बार चैंपियन बनी मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने टूर्नामेंट में 34.71 के औसत से 243 रन बनाए और 10 विकेट निकाले थे।
 
चार दिवसीय मैचों के लिए टीम में बल्लेबाज हनुमा विहारी, सुदीप चटर्जी, तेज गेंदबाज अंकित राजपूत और मोहम्मद सिराज को भी शामिल किया गया है जिन्होंने इससे पहले कभी भी भारत ए के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेला है। विहारी का 2016-17 में आंध्र के लिए बढ़िया रणजी सत्र रहा था जिसमें उन्होंने 688 रन बनाये थे। इसमें उनका दोहरा शतक यादगार था।
 
वहीं सिराज हैदराबाद के लिए 41 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज थे जबकि राजपूत और चटर्जी का भी प्रदर्शन प्रभावशाली रहा था। गत वर्ष बांग्‍लादेश के साथ अभ्यास मैच में भारत ए टीम का हिस्सा रहे राजस्थान के तेज गेंदबाज अंकित चौधरी को भी जगह मिली है।
 
दक्षिण अफ्रीका का यह दौरा 26 जुलाई से शुरू होगा जिसमें तीनों टीमों के बीच एकदिवसीय त्रिकोणीय सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद अगस्त में भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए बेनानी और पोचेस्ट्रूम में दो चार दिवयीय मैच खेलेंगे।
 
टीमें इस प्रकार हैं-  भारत ए (त्रिकोणीय सीरीज टीम)- मनीष पांडे(कप्तान), मनदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, करूण नायर, क्रुणाल पांड्या, रिषभ पंत (विकेटकीपर), विजय शंकर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जयंत यादव, बासिल थम्पी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, सिद्धार्थ कौल।
 
चार दिवसीय टीम- करूण नायर (कप्तान), प्रियांक पांचाल, अभिनव मुकुंद,श्रेयस अय्यर, अंकित बवाने, सुदीप चटर्जी, इशान किशन (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, जयंत यादव, शाहबाज नदीम, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, अंकित चौधरी, अंकित राजपूत।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »