24 Apr 2024, 14:09:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

ICC की ताजा रैंकिंग जारी- बुमराह को फायदा, विराट फिर बने नंबर वन बल्‍लेबाज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 28 2017 10:58AM | Updated Date: Jun 28 2017 10:58AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजों की सूची में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है। शीर्ष तीन आलराउंडरों की सूची में कोई बदलाव नहीं हुआ है जिसमें बांग्लादेश के शकिब अल हसन की बादशाहत बरकरार है। 

इमरान ताहिर खिसके
पाकिस्तान की आईसीसी चैम्पियंस ट्राॅफी विजेता टीम के सदस्य इमाद वसीम टी-20 गेंदबाजों में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर ने इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के समाप्त होने के बाद अपना यह स्थान गंवा दिया। टी-20 गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग इंग्लैंड के दक्षिण अफ्रीका को 2-1 को हराने के एक दिन बाद अपडेट की गई है, ताहिर दो मैचों में महज एक विकेट ही चटका सके जिससे उन्होंने दो स्थान गंवा दिए। उनका तीसरे स्थान पर खिसकने का मतलब हुआ कि इमाद ने पहली बार अपने करियर में शीर्ष स्थान हासिल किया जिसमें बुमराह ने दूसरे स्थान पर जगह बनाई है।  
 
डिविलियर्स और जेसन राय को फायदा 
बल्लेबाजों की सूची में कोहली, आॅस्ट्रेलिया के आरोन फिंच और न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन ने अपने शीर्ष तीन स्थानों पर कब्जा बरकरार रखा है। हालांकि एबी डिविलियर्स और जेसन राय को हाल में समाप्त हुई सीरीज में काफी फायदा हुआ। डिविलयर्स सीरीज में 146 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले बल्लेबाज रहे। वह 12 पायदान की छलांग से 20वें स्थान से शीर्ष 20 में वापसी करने में सफल रहे। वहीं राय ने 103 रन बनाए जिससे वह अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 25वें स्थान पर पहुंचे, उन्हें 26 पायदान का बड़ा फायदा हुआ। 
 
दक्षिण अफ्रीका को नुकसान 
टीम रैंकिंग में इंग्लैंड दूसरे स्थान पर पहुंच गया, उसने पाकिस्तान के साथ 121 अंक की बराबरी पर शुरूआत की थी, लेकिन अब उनके 123 अंक हो गए हैं और वह शीर्ष पर काबिज न्यूजीलैंड से दो अंक से पिछड़ रही है। इसके विपरीत दक्षिण अफ्रीका को एक अंक का नुकसान हुआ, जिससे वह 110 अंक से आॅस्ट्रेलिया की बराबरी पर पहुंच गया। हालांकि वह दशमलव की गणना के आधार पर आॅस्ट्रेलिया से उपर छठे स्थान पर बना हुआ है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »