20 Apr 2024, 07:40:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

मास्क लगाकर मैदान पर उतरी यह आलराउंडर खिलाड़ी, जानें क्‍या थी वजह

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 28 2017 10:25AM | Updated Date: Jun 28 2017 10:26AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। इंग्लैंड में चल रहे आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में सोमवार को खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया। लेकिन इस मैच में एक अजीब वाकया देखने को मिला जिसने सभी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
 
वेस्टइंडीज महिला टीम की आलराउंडर खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन को इस मैच के दौरान चेहरे पर एक मास्क पहने देखा गया। जिसको पहन कर वो फील्डिंग कर रही थीं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब डॉटिन ने मास्क पहना हो लेकिन वर्ल्ड कप में इस तरह से उन्हें पहली बार देखा गया है। 
चेहरे पर आई थी चोट
डिएंड्रा डॉटिन के चेहरे पर मास्क पहनने का कारण ये है कि जब ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश का दूसरा सीजन खेला जा रहा था, तो उस समय डॉटिन ब्रिसबेन हीट से खेल रही थीं। जिसका मैच मेलबर्न स्टार्स से था। इस मैच के दौरान डोटिन अपनी टीम की खिलाड़ी लौरा हेरिस के साथ फील्डिंग में बाउंड्री लाइन पर भिड़ गईं। जिसके बाद उनके चेहरे पर काफी चोट आ गई और उनके गाल की हड्डी में फ्रैक्चर आ गया था। मैच के दौरान उसके बचाव में डॉटिन इसे पहन कर मैदान में उतरती है। 
 
विस्‍फोटक बल्लेबाज हैं डॉटिन
डिएंड्रा डॉटिन एक आक्रामक बल्लेबाज हैं और उनके नाम महिला टी-20 में 38 बॉल में शतक लगाने का रिकॉर्ड है। जो महिला टी-20 क्रिकेट में पहला शतक भी था और सोमवार को खेले गए इस मैच में भी डॉटिन जब बल्लेबाजी करने की लिए आईं, तो उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में 29 रन की पारी खेली। लेकिन इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया की एलसी पेरी ने आउट कर दिया। 
 
महिला टी-20 विश्वकप में पहला शतक
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टी-20 के मुकाबले के दौरान सेंट किट्स में डिएंड्रा डॉटिन ने 45 गेंदों में 112 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी जो टी-20 इंटरनेशनल में किसी महिला का पहला शतक था। तब 18 वर्ष की डॉटिन ने अपने अंतिम पचास रन केवल 13 गेंदों में पूरे किए थे। उन्होंने शतकीय पारी के दौरान 9 छक्के और 7 चौके लगाए थे। जिसकी बदौलत इंडीज ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। 
 
फ्रैक्चर ठीक करने के लिए लगी प्लेट
डिएंड्रा डॉटिन से जब मैच के दौरान मास्क पहन कर खेलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इसे पहनकर खेलने में दिक्कत नहीं होती है, लेकिन इसे पहनने के बाद पसीना काफी आता है, डोटिन के फ्रेक्चर को ठीक करने के लिए उसमे टाइटेनियम की प्लेट को लगाया गया है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »