19 Apr 2024, 23:59:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

15 साल टीम से जुड़े रहने के बाद अब दूसरी टीम से खेलेगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 21 2017 2:17PM | Updated Date: Jun 21 2017 4:08PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने कर्नाटक क्रिकेट संघ से अपना 15 साल पुराना तोड़ दिया है। वहीं केएससीए यानि कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने भी अपने इस पूर्व खिलाड़ी को किसी अन्य टीम की तरफ से खेलने के लिए एनओसी दे दिया है। केएससीए सचिव सुधाकर राव ने कहा कि दोनों पक्ष किसी समझौते पर नहीं पहुंच पाए और ऐसे में उनके पास उसे छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। 
 
राव ने मीडिया से कहा, यह दुखद है लेकिन हम उसे शुभकामनाएं देते हैं। वह अंडर.14 स्तर से कर्नाटक की तरफ से खेल रहा था। उसने सर्वश्रेष्ठ तरीके से राज्य की सेवा की। वह जाना चाहता था और हम उसे न नहीं कह सकते थे। राव ने बताया कि उथप्पा को पिछले सप्ताह एनओसी दी गई थी। 
 
राव से पूछा गया कि क्या उथप्पा को रोकने के लिए प्रयास किए गए, उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि हम एक अनुभवी खिलाड़ी खो रहे हैं। हमारी रॉबिन के साथ दो तीन बैठकें हुई और मैं उनका हिस्सा था। वह छोड़ने का इच्छुक था और इसलिए हमने पिछले सप्ताह उसे एनओसी दे दी। उसने बताया कि दो राज्य टीमों से उन्हें बेहतर पेशकश मिली है।
 
वह किस टीम से खेलेंगे यह अभी तय नहीं है लेकिन रिपोर्टो के अनुसार वह केरल की तरफ से खेलेंगे। केरल के साथ उथप्पा का पुराना रिश्ता है। उनकी मां केरल की हैं और पिता कुर्ग के हैं, जो भारत के कर्नाटक राज्य का एक जिला है। जॉर्ज ने कहा कि केरल के लिए पिछले सीजन में खेलने वाले जलत सक्सेना इस सीजन में भी टीम के लिए खेलना जारी रखेंगे। अब तक 130 प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले 31 वर्षीय उथप्पा से संपर्क नहीं हो पाया क्योंकि अभी वह अमेरिका में हैं। 
 
कर्नाटक के रहने वाले 31 साल के उथप्पा 2002 में पदार्पण के बाद से ही अपने राज्य के लिए खेल रहे हैं। रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल के इस सीजन में 14 मैचों में 388 रन ठोके थे। उथप्पा ने टीम इंडिया के लिए 46 वनडे खेले हैं, जिनमें 934 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 86 रन रहा है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »