20 Apr 2024, 05:37:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

अनिल कुंबले ने टीम इंडिया कोच पद से दिया इस्तीफा, विराट कोहली से थे मतभेद

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 20 2017 8:37PM | Updated Date: Jun 20 2017 9:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के बीच विवाद और तनाव किसी से छुपे नहीं रह सके हैं। मंगलवार को खबर आई कि टीम इंडिया बिना कोच के वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना हो गई, जबकि कुछ देर बाद पता चला कि कुबंले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 

बीसीसीआई से जुड़े उन सूत्रों की मानें, जो आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान इंग्लैंड में मौजूद थे, तो पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में कुंबले ने कोहली को कहा था कि रविचंद्रन अश्विन की जगह उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना तथा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनना, लेकिन विराट ने दोनों बातें नहीं मानीं, परिणामस्वरूप पाकिस्तान चैम्पियन बन गया। 

ड्रेसिंग रूम का बिगड़ा माहौल...

टीम इंडिया के पूर्व मीडिया मैनेजर निशांत अरोरा ने बर्खास्त होने के बाद दावा किया था कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं है। उन्हें ऐसी -ऐसी बातें पता हैं, जिससे भारतीय क्रिकेट में भूचाल आ सकता है। 

कोहली का राजनैतिक बयान...

कप्तान कोहली ने चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान बयान दिया था कि मेरे और कोच के बारे में कुछ तो भी लिखा जा रहा है। जो लोग लिख रहे हैं, वे केवल माहौल बनाना चाहते हैं। ये वे लोग हैं, जो हमारे ड्रेसिंग रूम का हिस्सा नहीं हैं। 

रवि शास्त्री भी हैं एक वजह...

टीम इंडिया के पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री भी कुंबले के इस्तीफे की एक वजह हैं। दरअसल, जब कुंबले को कोच बनाया गया, तो शास्त्री भी इंटरव्यू के लिए कोलकाता गए थे, लेकिन वे देरी से गए थे। तब पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उनकी आलोचना करते हुए कहा था कि जो व्यक्ति समय पर नहीं आ सकता, वो टीम इंडिया का कोच कैसे हो सकता है। 

बता दें कि शास्त्री और कोहली की आपस में पटरी बैठती है। यदि सूत्रों की मानें, तो कोहली और मुंबई के खिलाड़ी कुंबले के प्रति शुरू से ही बेरूख हैं। 

इस्तीफे की वजह मतभेद...

भारतीय टीम के क्रिकेट कोच अनिल कुंबले ने कप्तान विराट कोहली और कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ मतभेदों के चलते मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। भारत के चैंम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से रविवार को खिताबी मुकाबला हारने के 48 घंटे बाद कुंबले ने आखिर अपना पद भी छोड़ दिया। इससे पहले कुंबले ने वेस्टइंडीज के आगामी दौरे के लिए टीम के साथ जाने के बजाय लंदन में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बैठक के लिए रुकने का फैसला किया था। 

सीएसी कुंबले का पक्ष सुनना चाहती थी...

सूत्रों की मानें तो कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (सीएसी) से फिर से कुंबले को लेकर बात की है। कोहली ने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की सदस्यता वाली सीएसी से फिर कुंबले को कोच पद से हटाए जाने को लेकर बात की है। हालांकि कल सीएसी की ओर से कहा गया था कि वह कुंबले का पक्ष भी जानना चाहती है, जबकि कप्तान ने कुंबले की शिकायत की थी। 

खुलकर जताया था ऐतराज...

कुंबले और विराट के बीच में काफी लंबे समय से मनमुटाव चला आ रहा है, जिसका नुकसान टीम इंडिया को भी उठाना पड़ रहा है। चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल के समय ड्रेसिंग रूम के खराब माहौल का असर भी टीम के प्रदर्शन पर पड़ा। चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल से एक दिन पहले सीएसी के सामने विराट ने कुंबले को लेकर अपना ऐतराज खुलकर जाहिर कर दिया। विराट और कुंबले के बीच मतभेदों की खबरों के बाद कुंबले को दोबारा कोच बनाए रखने के लेकर संशय बना हुआ था। कुंबले की अपने और खिलाड़ियों के वेतन में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर भी बीसीसीआई के उनसे नाराज होने की खबरें भी थीं।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »