23 Apr 2024, 14:48:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी विजेता बना पाक, भारत को 180 से हराया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 18 2017 9:14AM | Updated Date: Jun 19 2017 12:40AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ओवल। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त देकर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर अपना कब्जा किया है। इसी के साथ ही भारत का तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया है। पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 339 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 30.3 ओवर में 180 रन पर ही ऑल आउट हो गई। 

पंड्या ने बचाया बड़ी शर्मनाक पराजय से

हार्दिक पंड्या जब खेलने आए, तब छह विकेट 72 रन पर गिर गए थे। ऐसे में उन्होंने 176.74 के स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाकर हार के अंतर को कम कर दिया। पंडया ने अर्धशतक 32 गेंद पर तीन चौके व चार छक्के के साथ बनाया। मैच में भारत की ओर से लगातार गिरते विकेटों के बीच हार्दिक पंड्या ने शानदार फिफ्टी लगाई। पंड्या को रवींद्र जडेजा ने रन आउट करा दिया, जो खुद 15 रन बना सके। 

सभी को मिला बल्लेबाजी का अवसर...

टूर्नामेंट में पहली बार सभी भारतीय बल्लेबाजों को बल्लेबाजी का मौका मिला। इसके लिए पाकिस्तान के बाकी गेंदबाज हसन अली, शादाब खान और जुनैद खान जिम्मेदार थे, जिन्होंने आपस में छह विकेट बांटे। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। 

आमिर ने शुरू में ही खेल खत्म कर दिया...

पाकिस्तान के बाएं हाथ के सीमर मोहम्मद आमिर ने टूर्नामेंट में छाए रहे तीनों भारतीय बल्लेबाजों रोहित शर्मा (0), शिखर धवन (21) और विराट कोहली (5) को 33 के योग पर आउट कर एक तरह से खेल खत्म कर दिया था। उन्होंने रोहित को पगबाधा बोल्ड किया, जबकि विराट को आउटस्विंग पर चमका दिया। शिखर भी स्विंग को पढ़ नहीं सके। आमिर ने केवल 36 गेंदें फेंकी और 2.66 के इकॉनॉमी रेट से रन दिए। उन्हें दो चौके भी पड़े। 

फखर बने 'मैन ऑफ द मैच'

मैच में पाकिस्तान की ओर से शानदार सेन्चुरी लगाने वाले फखर जमान (114 रन) 'मैन ऑफ द मैच'बने, वहीं सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हसन अली (5 मैच, 13 विकेट) को'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया।

चौके-छक्के

27 चौके पाकिस्तान के पांच बल्लेबाजों ने लगाए

09 छक्के पाकिस्तान के पांच बल्लेबाजों ने लगाए

14 चौके ही जमा सके भारत के चार बल्लेबाज

6 छक्के जमाए भारत के एक बल्लेबाज ने

 

ऐसी मुश्किल में बने टीम इंडिया के रन...

मेंडेटरी पॉवर प्ले के पहले 10 ओवर में तीन विकेट पर 47 रन। 50 रन 69, 100 रन 125 और 150 रन 156 गेंद में। 

 

 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »