25 Apr 2024, 13:39:58 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

क्रिकेट पंडित ने पहले ही कर दी थी भविष्‍यवाणी- भारत-पाक की खेलेंगे फाइनल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 17 2017 4:17PM | Updated Date: Jun 17 2017 4:17PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार को लंदन के ओवल में आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी का खिताबी मुकाबला खेलेंगी और यदि आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो 18 जून को भारत और पाकिस्तान का फाइनल होना ही था।  
     
भारत और पाकिस्तान ने गत चार जून को टूर्नामेंट में अपना ओपनिंग मैच खेला था। भारत ने यह मैच 124 रन से जीता था। उस समय किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि पाकिस्तान की टीम उलटफेर करते हुए फाइनल में पहुंच जाएगी लेकिन 18 जून की तारीख ऐसी रही कि पाकिस्तान फाइनल में पहुंच गया।
 
अंग्रेली वर्णमाला के आधार पर गणना करने वाले क्रिकेट पंडित बेंगलुरू के श्रीकांत ने बताया कि 18 जून साल का 169वां दिन है। इसमें से 16 और नौ को अलग-अलग किया जाए तो अंग्रेजी वर्णमाला के आधार पर पाकिस्तान का 'पी' 16वें नंबर पर आता है जबकि इंडिया का 'आई' नौवें नंबर पर आता है और ये दोनों टीमें 18 जून को टूर्नामेंट का फाइनल खेल रही हैं।
 
श्रीकांत ने भारतीय बल्लेबाजी की त्रिमूर्ति शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली का भी जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह पाकिस्तान में बाॅलीवुड स्टार शाहरुख खान काफी लोकप्रिय हैं और उन्हें एसआरके के नाम से जाना जाता है उसी तरह एसआरके में शिखर, रोहित और कोहली अंग्रेजी वर्णमाला के हिसाब से आते हैं और ये तीनों भी खासे लोकप्रिय हैं।
 
ग्रुप चरण की हार के बाद पाकिस्तान में ऐसी भी टिप्पणियां आई थीं कि पूरी टीम ले लो और विराट दे दो। यह भी दिलचस्प है कि पाकिस्तान ने पूरे टूर्नामेंट में मिलकर जितने रन बनाए हैं उतने रन तो अकेले इन तीन भारतीय बल्लेबाजों ने बना डाले हैं। पाकिस्तानी टीम ने अपने चार मैचों में कुल 735 रन बनाए हैं जबकि तीन भारतीय बल्लेबाजों ने कुल 874 रन बना डाले हैं। चैंपियंस ट्राॅफी के फाइनल पर आईपीएल की खुमारी भी नजर आती है। आईपीएल के तीन शब्दों आई, पी और एल को देखा जाये तो इंडिया,पाकिस्तान और लंदन बनते हैं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »