25 Apr 2024, 20:10:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

CT: कल होगा क्रिकेट का सबसे बड़ा महामुकाबला, यादगार हैं भारत-पाक के ये 8 मैच, भुलाए नहीं भूलते

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 17 2017 10:48AM | Updated Date: Jun 19 2017 12:38AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

 लंदन। क्रिकेट का मुकाबला हो तो भारत और पाकिस्तान का। जब भी दोनों टीमें भिड़ती हैं तो दोनों देशों के करोड़ों चाहने वालों की सांसे थम जाती हैं। जब मुकाबला फाइनल का हो तो बात ही क्या है। रविवार को भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में भिड़ने जा रहे हैं।  

भारत के हौसले बुलंद 
टूर्नामेंट की शुरूआत में ही पाकिस्तान को भारत पीट चुका है। ऐसे में भारत के हौसले बुलंद हैं। तो पाकिस्तान ने भी भारत से मात खाने के बाद जबर्दस्त वापसी की है। ऐसे में फाइनल से पहले हमारे पास मौका है कि हम दोनों टीमों को कसौटी पर कसें। समझें कि दोनों की ताकत और कमजोरी क्या है। क्या भारत आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ हर मैच जीतने का रिकॉर्ड कायम रख पाएगा। क्या पाकिस्तान हार का गम भुलाकर भारत को टक्कर दे पाएगा।
 
महामुकाबले से पहले सट्टाबाजार गर्म 
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को महामुकाबला है। इस मेगा इवेंट के लिए सट्टा बाजार में भी दिवाली-सी रौनक छाई हुई है। सट्टेबाजारों को फाइनल मैच में कांटे की टक्कर की उम्मीद है। हालांकि पलड़ा भारत का ही भारी नजर आ रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले पर 2000 करोड़ रुपए का सट्टा लगने का अनुमान है।  
 
सट्टा बाजार में भारत की जीत के लिए 1 रुपए पर 48 पैसे का भाव चल रहा है, जबकि पाकिस्तान की जीत के लिए 1 रुपए पर 58 पैसे का भाव चल रहा है। बता दें कि सट्टा बाजार में जिसका भाव जितना कम होता है उसकी जीत की संभावना उतनी ज्यादा होती है। अंतरराष्ट्रीय सट्टा बाजार में भी भारत का ही पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
 
10 साल बाद फाइनल में टकराएंगे भारत-पाकिस्तान
दरअसल 10 साल बाद किसी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ये पहली बार होगा, जब फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ेंगी। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 में दक्षिण अफ्रीका में हुए आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में टक्‍कर हुई थी। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार का मैच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा।
 
आमिर सोहैल ने फोड़ा 'फिक्सिंग बम' 
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी आमिर सोहैल ने फिक्सिंग बम फोड़ा है। उन्होंने इशारों-इशारों में मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया है। पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल पर उन्होंने कहा कि वो जानते हैं कि पाकिस्तानी टीम कैसे फाइनल में पहुंची है। आमिर सोहैल ने टीम के कप्तान सरफराज अहमद को अपने पैर जमीन पर रखने की सलाह दी।
 
कई दिग्‍गजों ने दी टीम इंडिया को बधाई
चैंपियंस के महामुकाबले में अब सिर्फ एक दिन बाकी है। भारत-पाकिस्तान के इस हाईवोल्टेज मैच से पहले ही माहौल बनना शुरू हो गया है। एक तरह जहां सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों ने टीम को शुभकामनाएं देनी शुरू कर दी हैं, वहीं वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान पर अपने ही अंदाज में चुटकी ली है।
 
विराट, रोहित और धवन की जबर्दस्त पारी
क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ जीत की बधाई तो दी ही फाइनल के लिए शुभकानाएं भी दीं। उन्होंने ट्वीट किया, टीम इंडिया की इस जीत पर गर्व है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन की जबर्दस्त पारी। पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल के लिए शुभकामनाएं।
 
फादर्स डे पर बेटे के साथ फाइनल 
वहीं, सहवाग ने जो ट्वीट किया है उसने क्रिकेट फैंस के बीच गर्मी बढ़ा दी है। सहवाग ने लिखा है, अच्छा ट्राय किया पोते। सेमीफाइनल में पहुंचना बड़ी कामयाबी। घर की ही बात है। फादर्स डे पर बेटे के साथ फाइनल है। मजाक को सीरियसली मत लियो बेटे, वैसे आपको बता दें कि जिस दिन भारत-पाकिस्तान का फाइनल है उसी दिन फादर्स-डे भी है।
 
फाइनल खेलते ही भारत बनाएगा रिकॉर्ड
पिछले 6 साल के दौरान भारत ने चौथी बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है। भारतीय टीम चौथी बार चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। इस मैच को खेलते ही भारत सबसे ज्यादा बार इस टूर्नामेंट का फाइनल खेलने वाली टीम बन जाएगी। वेस्ट इंडीज तीन बार खिताबी मैच खेल चुकी है।
 
ये गेंदबाज मचाएंगे धूम... 
भुवनेश्वर कुमार (भारत)
स्विंग के उस्ताद भुवनेश्वर ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। भुवी ने भारत की तरफ से अब तक सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं और उनके नाम पर 4 मैचों में 6 विकेट है। अब तक उन्होंने जैसा प्रदर्शन किया है उससे कप्तान विराट को उनसे काफी उम्मीदें हैं। 
 
जसप्रीत बुमराह (भारत)
बुमराह ने भारत की तरफ से अब तक चार मैचों में भले ही चार विकेट लिए हैं लेकिन आखिरी के ओवर्स में वो टीम के लिए अहम भूमिका निभाते हैं। बुमराह में इतनी क्षमता है कि वो विरोधी टीम के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। बुमराह के लिए पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबला एक बड़ी परीक्षा है।
 
हसन अली (पाकिस्तान)
इस गेंदबाज ने इस टूर्नामेंट में अब तक खूब प्रभावित किया है। अब ये विकेट लेने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं। हसन अली ने पिछले चार मैचों में 10 विकेट लिए हैं और ये फिलहाल विरोधी टीम के लिए आंतक बने हुए हैं। अगर ये चल गए तो भारतीय टीम के बल्लेबाजों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। 
 
जुनैद खान (पाकिस्तान)
जुनैद को पाकिस्तान की तरफ से तीन मैचों में खेलने का मौका मिला और उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की। उन्होंने अब तक कुल 7 विकेट लिए और हसन के बाद इस टूर्नामेंट में पाक की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज हैं। जुनैद गेंदबाजी में हसन से कम नहीं हैं और भारतीय बल्लेबाजों के लिए वो भी बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
 
यादगार हैं भारत-पाकिस्तान के ये 8 मैच
1992 वर्ल्ड कप
साल 1992 वर्ल्ड कप में सिडनी के एससीजी ग्राउंड पर भारत और पाकिस्तान पहली बार आमने-सामने थे। भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम सचिन तेंडुलकर के नाबाद 54 और अजय जडेजा के 46 रनों की बदौलत 216 रन पर ही सिमट गई। 
 
जवाब में उतरी पाकिस्तान की टीम ने शुरुआत अच्छी की और आमिर शोहेल ने 62 रन बनाए। इसके बावजूद पाकिस्तान टीम 216 रन का आंकड़ा नहीं पार कर पाई और 43 रन से यह मैच हार गई। इस मैच में पाकिस्तान के आखिरी 8 विकेट 68 रन पर गिर गए थे। 
यह मैच भारतीय विकेट कीपर किरन मोरे और जावेद मियांदाद के बीच ग्राउंड पर हुए विवाद के कारण भी काफी चर्चा में रहा। मोरे पर विकेट के पीछे से लगातार स्लेजिंग करने का आरोप लगा। इसके बाद मियांदाद ने एक अलग स्टाइल में कूद कर भारतीयों का मजाक उड़ाया था। 
 
1996 वर्ल्ड कप
इस बार भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट वर्ल्ड कप का होस्ट कर रहे थे। सीरीज के क्वार्टर फाइनल में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 287 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू ने 93 और अजय जडेजा ने 25 बॉल पर 45 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 248 रन पर सिमट गई।
 
इस मैच को पाकिस्तान के कैप्टन आमिर सोहेल की स्लेजिंग की वजह से भी याद किया जाता है। सोहेल ने वैंकटेश प्रसाद की गेंद पर उन्होंने आगे बढ़कर चौका मारा। इसके बाद उन्होंने बाउंड्री की तरफ हाथ दिखाते हुए वेंकटेश पर तीखा कमेंट किया। वेंकटेश ने अगली बार सोहेल को क्लीन बोल्ड कर दिया। इस घटना की भी काफी दिनों तक चर्चा होती रही। 
 
2003 वर्ल्ड कप
सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क ग्राउंड पर भारत और पाकिस्तान का मैच था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 273 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने सचिन तेंडुलकर 98 रन की मदद से तेज शुरुआत की। इसके बाद राहुल द्रविड़ 50 और युवराज 44 की मदद से भारत ने 26 बॉल पहले ही 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस मैच में सचिन ने पाकिस्तान की पेस बैटरी वसीम अकरम, वकार युनूस और शोएब अख्तर के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी की थी। 
 
मैच के दौरान विरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर के बीच विवाद भी हुआ। अख्तर लगातार सचिन तेंडुलकर को छक्का मारने के लिए उकसा रहे थे। इसी बीच सचिन ने उन्हें थर्ड मैन के ऊपर से शानदार छक्का मारा। इसके बाद सहवाग ने अख्तर को चिढ़ाते हुए ताना मारा। 
 
साल 2004 चैंपियंस ट्रॉफी
बर्मिंघम में हो रहे इस मैच में राहुल द्रविड़ 67 और अजीत अगरकर 47 की मदद से भारत ने 200 रन बनाए। इस मैच में 73 रन पर भारत के 5 बल्लेबाज आउट हो गए थे। इसके जवाब में उतरी पाकिस्तान की टीम के 27 रन पर 3 विकेट गिर गए। इसके मोहम्मद युसूफ के 81 रन और इंजमाम उल हक 41 रन और शहीद अफरीदी के 12 बॉल पर 25 रन की तेज बल्लेबाजी की मदद से पाकिस्तान की टीम 4 बॉल पहले मैच जीत गई। 
 
यह मैच अंतिम तक काफी रोमांचक रहा। आखिरी के पांच ओवर में कभी भारत तो कभी पाकिस्तान की ओर मैच झुकता नजर आया। हालांकि, अफरीदी ने मैच को निर्णायक मोड़ पर पहुंचाया। 
 
2009 चैंपियंस ट्रॉफी
सेंचुरियन के सुपरपोर्ट पार्क में भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच खेला गया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शोएब मलिक 128 और मोहम्मद युसूफ 87 रन की मदद से 302 रन का स्कोर खड़ा किया। दोनों बल्लेबाजों ने 206 रन की पार्टनरशीप की थी। 
जवाब में उतरी भारतीय टीम ने की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सचिन तेंडुलकर जल्दी ही आउट हो गए। गौतम गंभीर 57 और राहुल द्रविड़ 76 रन की बदौलत भारत ने मैच में पकड़ बनाए रखा। लेकिन गंभीर के रन आउट होने के बाद मैच का रुख बदल गया और भारत के विकेट जल्दी-जल्दी गिरने लगे। इसके बाद रैना ने 46 रन बनाए। लेकिन भारतीय टीम 248 रन पर ही समिट गई और 48 ओवर के मैच में 54 रन से उसकी हार हुई। 
 
साल 2011 वर्ल्ड कप
मोहाली के पीसीए स्टेडियम में हो रहे इस मैच में टॉस जीतकर महेंद्र सिंह धोनी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। सचिन तेंडुलकर के 85 रन की बदौलत भारत ने 260 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी पाकिस्तान की टीम 231 रन पर ही सिमट गई। इस टूर्नामेंट के फाइनल में श्रीलंका को हराकर भारत ने 28 साल बाद ट्राफी पर कब्जा किया। 
 
साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी
बर्मिघम के एडबस्टन में हो रहे इस मैच में बारिश ने दखल डाला। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 39.4 ओवर में 165 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में उतरी शिखर धवन 48 ने भारत को तेज शुरुआत दी। विराट कोहली 22 और दिनेश कार्तिक 11 की मदद से डकवर्थ लुइस द्वारा रिवाइज टार्गेट को पार कर लिया। भारत ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। 
 
साल 2015 वर्ल्ड कप
15 फरवरी 2015 को दोनों टीमें आमने-सामने आईं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए धोनी की टीम ने विराट कोहली 107 और सुरेश रैना 74 की मदद से 301 रन बनाए। जवाब में उतरी पाकिस्तान की टीम 224 रन पर ही सिमट गई। भारतीय टीम ने यह मैच 76 रन पर जीत लिया। 

इन 5 वजहों से भारत को हरा सकता है पाकिस्तान
 
नया चेहरा जो बना ताकत
पहले मैच में हार के बाद पाकिस्तान ने अपने प्लेइंग इलेवन में नए खिलाड़ी फखर जमन को शामिल किया। जमन ने तीन वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इनमें उन्होंने 46 की एवरेज से 138 कुल रन बनाए है। अपने पहले ही मैच में जमन ने अजहर अली के साथ 118 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप दी, जो कि पाकिस्तान क्रिकेट में चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है। 
 
हसन अली हो सकते हैं खतरनाक
हसन अली चार मैचों में 10 विकेट झटक चुके हैं। साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ हुए पिछले तीन मैचों में उन्होंने तीन-तीन विकेट लिए हैं। भारत के खिलाफ हुए पहले मैच में हसन ने युवराज सिंह को एलबीडब्लू किया था। 
 
पाक की लोअर ऑर्डर बैटिंग
पाकिस्तान की लोअर ऑर्डर बैटिंग काफी मजबूत है। इंग्लैंड के खिलाफ हुए सेमी फाइनल में लोअर ऑर्डर बल्लेबाजों के चलते ही टीम ने जीत हासिल की थी। वहीं श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले में 9वें नंबर पर क्रीज पर आए मोहम्मद आमिर ने 43 गेंदों में 28 रन बनाए थे, वहीं उन्होंने सरफराज अहमद के साथ 75 रनों की साझेदारी की थी। 
 
फॉर्म में लौटते टॉप खिलाड़ी
पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार अजहर अली, शोएब मलिक और मोहम्मद हाफिज फॉर्म में लौट रहे हैं। श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और भारत के खिलाफ पाक अपने टॉप खिलाड़ियों का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहेगा। 
 
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं पाक स्पिनर्स
पहले मैच में भले ही भारतीय बल्लेबाजों के सामने पाक बॉलर्स की एक न चली हो पर उनके गेंदबाज, खासकर स्पिनर्स बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में पाक गेंदबाजों ने फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ध्वस्त कर दिया, वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में भी स्पिनर्स ने जबरदस्त परफॉर्म किया था। 
 
चैंपियंस ट्रॉफी में धवन ने मचाया धमाल 
शिखर धवन को टीम इंडिया में 'गब्बर' के नाम से पुकारा जाता है। वैसे तो हर फॉर्मेट में धवन का बल्ला बोलता है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में तो मामला कुछ और ही हो जाता है। चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार खेल दिखाते हुए धवन रनों के शिखर पर पहुंच गए हैं।
 
भारतीय ओपनर ने पूर्व दिग्गज सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ को पीछे करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। धवन चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस टूर्नामेंट से पहले यह रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम था।
धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी में 9 मैच खेलकर अब तक 680 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल हैं। तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ का नाम है जिनके नाम 19 मैचों में 627 रन हैं। 
 
रोहित-धवन की जोड़ी ने मचाया धमाल
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सलामी बल्‍लेबाजों का बल्‍ला जमकर बोलता है। शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी अब इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रनों की साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है। 2013 से शुरू हुआ ये सफर 2017 में पिछले सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ गया। दोनों ने मिलकर चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक (752) रन जोड़ लिए हैं। उन्‍होंने वेस्‍टइंडीज के शिवनारायण चंदपॉल और क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्‍होंने 2002-06 के बीच 634 रन जोड़े थे। उसके बाद पाकिस्‍तान के मोहम्‍मद युसूफ और शोएब मलिक का नंबर आता है जिनके बीच 2006-09 के बीच 414 रनों की साझेदारियां हुई थीं।
 
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »