26 Apr 2024, 01:32:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

फाइनल को लेकर कोहली बोले- पाक से मैच में कोई दबाव नहीं

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 16 2017 10:42AM | Updated Date: Jun 16 2017 10:42AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराकर, अब टीम इंडिया की नज़रें फाइनल में होने वाली पाकिस्तान के साथ भिड़ंत पर होगी। विराट कोहली का मानना है कि उनकी टीम पाकिस्तान से 18 जून को होने वाले फाइनल को कोहली ने साफ किया कि टीम पर इसका कोई दबाव नहीं है।

भारतीय कप्तान ने मैच के बाद कहा कि हम इसे किसी अन्य मैच की तरह ही ले रहे हैं। भारतीय मध्यक्रम को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन कोहली के लिये यह चिंता का विषय नहीं है। उन्होंने कहा, मध्यक्रम को बहुत अधिक बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलने से कभी चिंतित नहीं रहा। प्रत्येक बल्लेबाज अभ्यास के दौरान अच्छी तरह से गेंद को हिट कर रहा है।

बांग्लादेश पर जीत के बारे में उन्होंने कहा कि यह खेल का शानदार उदाहरण है। हमें इस तरह के मैच की जरूरत थी। हमने नौ विकेट से जीत की उम्मीद नहीं की थी लेकिन इससे हमारे शीर्ष क्रम की मजबूती का पता चलता है। बांग्लादेश एक समय 300 रन बनाने की स्थिति में दिख रहा था लेकिन ऐसे समय में कामचलाऊ स्पिनर केदार जाधव ने दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारत को वापसी दिलाई।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »