20 Apr 2024, 14:50:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

युवराज बोले- जिंदगी बच गई मेरी... इससे बड़ी और क्या बात है

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 15 2017 9:40AM | Updated Date: Jun 15 2017 9:40AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बर्मिंघम। अपने वनडे क्रिकेट कॅरियर का 300वां वनडे मैच खेलने जा रहे युवराज सिंह से जब यह पूछा गया कि क्या उनको कोई मलाल है, तो उन्होंने कहा, सर जिंदगी बच गई मेरी, वो सबसे बड़ी बात है। यह सवाल उनके टेस्ट आंकड़ों के बारे में पूछने के लिए था, जो इतना शानदार नहीं है, लेकिन इस ,अनुभवी को पता चल गया था कि इस सवाल का संदर्भ क्या है। बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल से पहले युवराज किसी भी नकारात्मकता से दूर रहना चाहते हैं।
 
2019 विश्व कप खेलना चाहते हैं...
युवराज 2019 विश्व कप खेलना चाहते हैं, उन्होंने यह स्पष्ट करते हुए कहा, मैं जब अच्छी स्थिति में हूं, तो मैं पछतावों के बारे में बात नहीं करना चाहता। मैं अच्छा खेल रहा हूं और कुछ और साल ऐसा करना जारी रखना चाहूंगा। जब तक मैं प्रदर्शन कर रहा हूं, तब तक खेलना चाहूंगा। बाएं हाथ के इस क्रिकेटर ने कहा कि भारतीय जर्सी हासिल करना भले ही इतना मुश्किल नहीं हो, लेकिन 17 वर्षों तक इसे पहनने के लिए आत्मविश्वास और अलग स्तर के दृढ़निश्चय की जरूरत होती है। भारत के लिए खेलने के लिए बेकरार खिलाड़ियों को क्या करना चाहिए क्या नहीं, तो युवराज ने कहा, प्रक्रिया पर अडिग रहना चाहिए।
 
केवल एक मैच खेलकर खुश था : मैं नहीं जानता कि मैं आदर्श हूं या नहीं, लेकिन 300 मैच तक पहुंचना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है। यह बड़ा सम्मान है। जब मैंने खेलना शुरू किया था, तो मैं भारत के लिए केवल एक मैच खेलकर ही खुश था। तब यह मेरे लिए बड़ी उपलब्धि होती, लेकिन अब मैं यहां पहुंच गया हूं। मैंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। मुझे खुद पर गर्व है कि मैं यहां तक पहुंचा और फिर 300 मैच खेल रहा हूं। एक समय मैं सोच रहा था कि मैं दोबारा खेल पाऊंगा। 
 
- युवराज सिंह
 
 दिखाया जादू
युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर खुद को सुपर पॉवर समझने को कहा है। वीडियो में युवराज आॅटोमैटिक दरवाजे के साथ इस तरह की एक्टिंग कर रहे हैं, जैसे वह जादू दिखा रहे हों। शायद वह इस वीडियो के जरिए फैंस और टीम के साथी खिलाड़ियों की टेंशन दूर कर उनका मनोबल बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि युवराज अभ्यास सत्र से लौटकर ड्रेसिंग रूम के अंदर जा रहे हैं। ड्रेसिंग रूम के गेट में सेंसर लगा हुआ है। वह युवराज के कदमों की धमक से वह खुल जाती है। 
 
जहीर की खिंचाई
बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम 15 जून को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल की तैयारी कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर युवराज सिंह ट्विटर पर अपने पूर्व साथी जहीर खान की खिंचाई कर रहे हैं। 
दरअसल, हाल ही में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान जहीर खान लगातार अपडेट्स ट्वीट कर रहे थे। जिसके जवाब में युवी ने ये ट्वीट किया। इसके बाद जहीर ने रिप्लाई किया कि मैं तो तुम्हारे जैसे ट्वीट कर रहा हूं, लेकिन तुम मेरे जैसी फील्डिंग क्यों कर रहे हो। फिर युवी ने रिप्लाई किया कि अबे, समझा कर..! 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »