25 Apr 2024, 06:56:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

पूर्व पाक क्रिकेटर ने दी सहवाग को गालियां, तो वीरू ने दिया ऐसा जवाब

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 11 2017 12:01PM | Updated Date: Jun 11 2017 12:01PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। सहवाग को दुनिया अपने समय के सबसे विस्‍फोटक बल्‍लेबाज के रूप में जानती है। सहवाग का बल्‍ला तो मैदान पर आग उगलता ही था, अब रिटायर होने के बाद उन्‍होंने अपने शब्‍दों से फैंस बनाने शुरू किए हैं। ट्विटर पर खासे सक्रिय रहने वाले सहवाग चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में भारत-पाकिस्‍तान मैच को लेकर खासे उत्‍साहित थे। भारत ने जब पाक को 124 रनों से करारी मात तो सहवाग ने ट्वीट किया था कि ”पोते के बाद बेटे। कोई बात नहीं बेटा, अच्छा खेले। भारत को बधाई! #BaapBaapHotaHai #INDvPAK” हालांकि अगले मैच में पाकिस्‍तान ने वनडे में नंबर एक दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया और भारत को श्रीलंका के हाथों 7 विकेट की शिकस्‍त झेलनी पड़ी। मौका पाकर पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने सहवाग के बारे में बेहद आपत्तिजनक टिप्‍पणियां की हैं। निजी हमले करते हुए लतीफ सहवाग के घर से लेकर भारत के ऐतिहासिक इमारतों और मुगल सल्‍तनत के बारे में बयान देते रहे। इसका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया है।

सहवाग ने शुक्रवार (9 जून) को लतीफ के इस वीडियो का जवाब दिया। उन्‍होंने ट्वीट किया, ”एक एक अर्थपूर्ण चुप्पी हमेशा अर्थहीन शब्दों से बेहतर होती है।” हालांकि उन्‍होंने साफ तौर पर लतीफ का जिक्र नहीं किया मगर जिस तरह फैंस के अंदाजे को उन्‍होंने गलत नहीं कहा, जैसा कि वे करते हैं, इससे साफ हो रहा है कि सहवाग ने ट्वीट लतीफ के लिए ही किया था।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »