20 Apr 2024, 08:42:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

चैंपियंस ट्रोफी: 2nd वॉर्मअप मैच में भारत ने बांग्लादेश को 240 रन से रौंदा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 30 2017 11:35PM | Updated Date: May 30 2017 11:54PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने दूसरे वॉर्मअप मैच में भारत ने बांग्लादेश को 240 रन से रौंदकर एक बार फिर आगामी टूर्नामेंट के लिए अपना मजबूत दावा पेश किया। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट पर 324 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश ने 23.5 ओवर में 84 रन पर ऑलआउट हो गई।

 
भारत ने दिनेश कार्तिक (94) हार्दिक पंड्या (नाबाद 80) और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (60) की पारियों की मदद से सात विकेट पर 324 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश ने उमेश यादव (16 रन पर तीन) और भुवनेश्वर कुमार (13 रन पर तीन) की तूफानी गेंदबाजी के सामने 22 रन पर ही छह विकेट गंवा दिए थे और अंतत: टीम 23.5 ओवर में 84 रन पर ढेर हो गई। मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और रविचंद्रन अश्विन ने भी एक-एक विकेट चटकाया। 
     
बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। उनके अलावा सुंजामुल इस्लाम (18) और मुशफिकुर रहीम (13) ही दोहरे अंक में पहुंचे। इससे पहले कार्तिक ने रिटायर्ड आउट होने से पहले 77 गेंद की अपनी पारी 8 चौके और 1 छक्का जड़ा। उन्होंने धवन के साथ तीसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। पंड्या ने अंत में 54 गेंद में 6 चौके और चार छक्के से नाबाद 80 रन की तूफानी पारी खेलकर भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया। उन्होने रविंद्र जडेजा (32) के साथ अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए छठे विकेट के लिए 12.5 ओवर में 86 रन भी जोड़े। 
      
बांग्लादेश की ओर से तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 50 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि बायें हाथ के स्पिनर सुंजामुल इस्लाम ने 74 रन देकर दो विकेट हासिल किए। 
 
टीम के प्रदर्शन से कोहली खुश      
चैम्पियंस ट्राफी से पूर्व दोनों अभ्यास मैचों में भारत के प्रदर्शन से संतुष्ट कप्तान विराट कोहली ने दूसरे अभ्यास मैच में बांग्लादेश को 240 रन से रौंदने के बाद टीम की तैयारी पर खुशी जताई। भारत को अब एक जून से शुरू हो रही चैम्पियंस ट्राफी में अपना पहला मैच चार जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »