19 Apr 2024, 16:37:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

तोते के कारण इस खिलाड़ी ने की ऐसी गंदी हरकत, मिली यह अनोखी सजा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 26 2017 12:17PM | Updated Date: May 26 2017 12:18PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल को नशे में गाड़ी चलाने को लेकर सजा हुई है। ब्रेसवेल को शराब पीकर गाड़ी चलाने का दोषी पाए जाने के बाद 100 घंटे की समाज सेवा की सजा दी गई है। उनके पालतू तोते को कुत्ते ने मार दिया था, जिससे दुखी होकर उन्होंने शराब पी। वह तीसरी बार नशे में गाड़ी चलाने के दोषी पाए गए हैं। साथ ही एक साल के लिए उनका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द कर दिया है। वह तीसरी बार नशे में गाड़ी चलाने के दोषी पाए गए हैं। इससे पहले वह 2008 और 2010 में भी वह दोषी पाए गए थे। 
 
मैं सजा का हकदार हूं
वकील रोन मैंसफील्ड ने हैस्टिंग जिला कोर्ट को बताया कि ब्रेसवेल एक कार्यक्रम में थे और उन्होंने शराब पी रखी थी, तभी उनकी दोस्त का फोन आया। जरूरी काम की वजह से उन्हें निकलना पड़ा। ब्रेसवेल ने अपने बयान में कहा- मैंने बड़ी गलती की है। यह किसी की नहीं मेरी गलती है। मैंने काफी लोगों, अपने परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को शर्मिंदा किया। इसका मैं दोषी हूं। मुझे दी गई सजा का मैं हकदार हूं। 
 
नहीं लगाएंगे ज्‍यादा पेनल्टी 
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि वह ब्रेसवेल पर अतिरिक्त पेनल्टी नहीं लगाएगी क्योंकि पैर की इंजरी के कारण अगली सीजन तक वह न्यूजीलैंड क्रिकेट से बाहर हैं। 
 
ये भी चले चुके हैं नशे में गाड़ी
इससे पहले ब्रेसवेल और किवी टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज जेसी रायडर को 2012  में नशे में गाड़ी चलाने का दोषी पाया गया था। 2014 में वह रायडर के साथ ही नशा करते हुए पाए गए।  दोनों दफा उन पर एक-एक मैच का प्रतिबंध लगा था। डग ब्रेसवेल के परिवार में कई क्रिकेटर रहे हैं। उनके पिता ब्रेंडन ब्रेसवेल और अंकल जॉन ब्रेसवेल न्यूजीलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »