16 Apr 2024, 16:01:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

चैंपियंस ट्रॉफी- इस आतंकी हमले के बाद क्या टीम इंडिया रहेगी इंग्लैंड में सुरक्षित?

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 24 2017 2:38PM | Updated Date: May 24 2017 2:38PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दुबई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इंग्लैंड के मैनचेस्टर में सोमवार रात हुए आत्मघाती विस्फोट के बाद सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की है। इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और महिला विश्व कप का आयोजन होना है।
 
मैनचेस्टर में हुए इस आत्मघाती विस्फोट में 22 लोग मारे गए और 50 से ज्यादा घायल हुए हैं। आईसीसी ने इन दोनों आगामी टूर्नामेंटों के लिए सुरक्षा की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1 जून से होना है और इसके मुकाबले ओवल, एजबेस्टन और कार्डिफ में खेले जाएंगे। महिला विश्व कप 24 जून से शुरू होगा और इसके मैच डर्बी, लीसेस्टर, ब्रिस्टल और टांटन में खेले जाएंगे, जबकि फाइनल 23 जुलाई को लॉडर्स में होगा। 
 
आईसीसी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा हमारी संवेदनाएं इस हमले से प्रभावित लोगों के साथ हैं। आईसीसी और ईसीबी के लिए इन दोनों टूर्नामेंटों में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। आईसीसी ने कहा, हम टूर्नामेंट सुरक्षा निदेशालय, ईसीबी तथा संबंधित अधिकारियों की सलाह पर काम करते हैं, ताकि दोनों टूर्नामेंटों के लिए पुख्ता सुरक्षा रहे। हम आगे भी अधिकारियों के साथ सुरक्षा पर काम करते रहेंगे। हम अपनी सुरक्षा की समीक्षा चेतावनी स्तर की तर्ज पर करते हैं। विश्व संस्था ने कहा, सुरक्षा हमारी तैयारियों का केंद्र बिंदु है और हम लगातार इस काम में जुटे हुए हैं। हम अपनी नीति के तहत सुरक्षा विवरण का खुलासा नहीं करते हैं।
 
बीसीसीआई ने चिंता जताई
मुंबई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मैनचेस्टर में आतंकवादी हमले के मद्देनजर आगामी चैंपियन्स ट्रॉफी के दौरान इंग्लैंड में भारतीय टीम की सुरक्षा को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पास चिंता जताई है। बोर्ड के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने यह जानकारी दी। चौधरी ने कहा, मैं जब जागा तो पहली बात जो मुझे इन हमलों के बारे में पता चला।
 
हमने भारतीय टीम के दौरे, उनके ठहरने के स्थान और खेल स्थलों को लेकर चिंता व्यक्त की थी। आईसीसी का आभार उसने दो घंटे के अंदर जवाब दे दिया। वे हमारी चिंता से प्रति संवेदनशील हैं। निश्चित तौर पर ये हमले आतंकी हमले की प्रकृति के हैं। इससे इस धरती का कोई भी व्यक्ति प्रभावित हो सकता है। इस तरह की सुरक्षा चिंताएं अधिक गहरी है। हालांकि टीम के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।  
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »