28 Mar 2024, 15:24:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

जाधव मामले पर मोहम्मद कैफ के ट्वीट के बाद पाकिस्तानी ने कहा, नाम से मोहम्मद हटा लो...तो मिला ये जवाब

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 19 2017 10:00AM | Updated Date: May 19 2017 10:00AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नर्इ दिल्ली। कुलभूषण जाधव को लेकर इंटरनेशनल कोर्ट आॅफ जस्टिस ने जो आदेश दिया है उसे लेकर भारत में एक तरफ खुशी है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान बौखला गया है। देश के प्रतिष्ठित लोगों ने इस मामले में खुशी व्यक्त की है तो क्रिकेटर मोहम्मद कैफ भी पीछे नहीं रहे। कैफ ने इस मामले में जब बधार्इ दी तो ये पाकिस्तान के लोगों को पसंद नहीं आया और कर्इ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
 
इंटरनेशनल कोर्ट का फैसला आने के बाद मोहम्मद कैफ ने एक ट्वीट  किया। इसमें उन्होंने लिखा, बधार्इ हो भारत, इंटरनेशनल कोर्ट आॅफ जस्टिस का शुक्रिया। न्याय की जीत हुर्इ है। भारत के लोगों को ये ट्वीट काफी पसंद आया लेकिन पाकिस्तानियों की बौखलाहट साफ नजर आर्इ। 
 
ट्विटर हैंडल @AmirAk12 से आमिर अकरम नाम के एक शख्स ने लिखा- कृपया अपने नाम से मोहम्मद हटा लें। एक अन्य शख्स ने लिखा, आप मुसलमान भारत में इसी तरह से रह सकते हैं। दूसरे ने लिखा, आपको शर्म आनी चाहिए कि आप आतंकवादी पर गर्व कर रहे हैं जिसने कर्इ निर्दोष पाकिस्तानियों की हत्या की है।
 
इसके बाद मोहम्मद कैफ ने अपने नाम से मोहम्मद हटाने की बात कहने वाले आमिर अकरम के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, अगर मैं भारत की जीत का समर्थन करूं तो मुझे अपने नाम से मोहम्मद हटा लेना चाहिए। मुझे अपने नाम पर गर्व है। आमिर का अर्थ है- जीवन से भरा हुआ, आपको भी एक की जरूरत है।
 
कर्इ ट्विटर यूजर्स ने कैफ के इस ट्वीट का समर्थन किया। एक भारतीय यूजर ने लिखा, आमिर, आप पाकिस्तानी हो और  हम भारतीय। कुलभूषण जाधव को न्याय मिला है और उससे हम खुश हैं। हालांकि आमिर ने इसके बाद भी कैफ को लेकर ट्वीट का सिलसिला बंद नहीं किया और लिखा- भारतीय अल्पसंख्यक मुसलमान होने के बाद मैं आपकी स्थिति समझ सकता हूं, हमारे भारतीय मुस्लिम भाइयों के लिए इस तरह के ट्वीट जरूरी हैं। इसके बाद एक के बाद एक कर्इ भारतीय यूजर्स ने ट्वीट कर अपने विचार रखे और भारत को एक आजाद मुल्क बताया आैर कहा कि आप भारत में आजादी से जी सकते हैं। 
 
बाद में मोहम्मद कैफ ने एक और ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा- कोर्इ भी किसी धर्म का ठेकेदार नहीं है, इन ठेकेदारों के पास किसी नाम का काॅपीराइट नहीं है। भारत सबसे ज्यादा मिल-जुलकर रहने वाला और सहिष्णु देश है। हालांकि भारतीय और पाकिस्तानियों के बीच छिड़ी बहस बंद नहीं हुर्इ। यहां तक की दोनों और से एक दूसरे के खिलाफ कर्इ बातें कही। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »