20 Apr 2024, 18:44:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

यह विस्‍फोटक बल्‍लेबाज बंद आंखों से भी ठोक सकता है शतक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 18 2017 11:50AM | Updated Date: May 18 2017 1:51PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। वेस्‍टइंडीज के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू के लिए मैच खेलने वाले क्रिस गेल का नाम आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। खासतौर पर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए, क्योंकि आइपीएल में इस खिलाड़ी के बल्ले से निकले 175 नाबाद रनों को आज तक कोई भुला नहीं सका है। 
 
गेल भी जानते हैं कि उनके जैसा दूसरा कोई नहीं, इसलिए वह खुद को यूनिवर्स बॉस कहते हैं। पहले वह खुद को वर्ल्ड बॉस कहते थे, लेकिन अब उन्होंने खुद को यूनिवर्स बॉस कहना शुरू कर दिया है। गेल भले ही इस आइपीएल में नहीं चले हो पर उनका मानना है कि वह और भी खतरनाक होकर लौटेंगे। 
 
गेल ने कहा कि उनकी उम्र बढ़ रही है, लेकिन साथ ही उनकी समझदारी भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि क्रिेकेट उनके अंदर ऐसा बसा है कि व‍ह बंद आंखों से भी शतक जड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि वो 100 फीसदी फिट हैं और अपने अंदाज में ही खेलेंगे। गेल ने कहा कि जब तक शरीर साथ देगा, वो क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।
 
गेल ने एक इंटरव्यू में युवा भारतीय बल्लेबाज रिषभ पंत की भी तारीफ की और उन्हें सलाह दी कि वह गेंद को और दूर पहुंचाने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि पंत छोटे कद के हैं, मगर उनका करियर बहुत लंबा होगा। उनकी प्रतिभा की तारीफ करते हुए गेल ने उन्हें करियर के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा - भारत मेरे लिए घर जैसा ही है। इस देश ने मेरे जीवन में बहुत बड़ा रोल अदा किया है। मैं तमाम भारतवासियों उनकी मेहमाननवाजी के लिए थैंक्यू कहना चाहता हूं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »