19 Apr 2024, 20:07:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

अपनी इस गलती के कारण 'जमीन' पर आ गए क्रिस गेल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 3 2017 10:10AM | Updated Date: May 3 2017 12:16PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर यूनिवर्सल बॉस का खिताब पाने वाले वेस्ट इंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल आईपीएल-10 में अपने निराशाजनक प्रदर्शन के चलते जमीन पर आ गए हैं। गेल को आईपीएल-10 में अपने खराब प्रदर्शन का खामियाजा कई मैचों में बेंच पर बैठकर भुगतना पड़ा है।  
 
बेंगलुरु की बल्लेबाजी का दारोमदार टीम के कप्तान विराट कोहली के अलावा गेल और दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स के कंधों पर निर्भर था, लेकिन गेल ने एक मैच को छोड़कर बाकी मैचों में अपनी टीम को निराश ही किया। इसका नतीजा यह रहा कि गेल को अब तक टीम के 10 मैचों में से 4 मैचों में बाहर बैठना पड़ा। गेल ने इस बार छह मैचों में 25.33 के मामूली औसत से सिर्फ 152 रन बनाए हैं।
 
एक ही बेहतरीन पारी
गेल ने इस दौरान 77 रन की एक ही बेहतरीन पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने टी-20 में 10 हजार रन पूूरे किए थे। इस मैच के बाद गेल को यूनिवर्सल बॉस का खिताब मिला था। इस खिताब के साथ गेल अब तक कोई न्याय नहीं कर पाए। दुनिया में सबसे ज्यादा 18 टीमों के साथ खेल चुके गेल ने आईपीएल-10 के छह मैचों में 32, 06, 22, 77, 07 और 08 के स्कोर बनाए। इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग में भी आखिरी तीन मैचों में उन्होंने 17, 44 और 29 के स्कोर बनाए थे।
 
तीन सत्रों में धमाकेदार प्रदर्शन
आईपीएल की शुरुआत में कोलकाता के साथ दो सत्र खेलने के बाद गेल ने बेंगलुरु का दामन थामा। वर्ष 2009 में गेल ने 7 मैचों में 171 रन और 2010 में नौ मैचों में 292 रन बनाए थे। इसके बाद अगले तीन सत्रों में गेल ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 2011 में 12 मैचों में 608 रन, 2012 में 15 मैचों में 733 रन और 2013 में 16 मैचों में 708 रन बनाए। वर्ष 2014 में गेल 9 मैचों में 196 रन ही बना पाए। 2015 में उन्होंने 14 मैचों में 491 और 2016 में 10 मैचों में 227 रन बनाए हैं।  
 
इस आईपीएल में गेल
32 रन बनाम हैदराबाद, 5 अप्रैल
6 रन बनाम दिल्ली, 8 अप्रैल
22 रन बनाम मुंबई, 14 अप्रैल
77 रन बनाम गुजरात, 18 अप्रैल
7 रन बनाम कोलकाता, 23 अप्रैल
8 रन बनाम बेंगलुरु, 27 अप्रैल
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »