29 Mar 2024, 11:24:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

क्रिकेट में भी ऐसी 'बाजी' पलटता है पाकिस्तान, ये रहा उदाहरण

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 27 2017 2:12PM | Updated Date: Apr 27 2017 2:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस वर्ष अपनी टीम के बांग्‍लादेश दौरे को रद्द करने का फैसला किया है। पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने इसकी जानकारी दी। बांग्‍लादेश ने आखिरी बार 2007-08 में पाकिस्तान का दौरा किया था। लेकिन इस बीच पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने 2011 और 2015 में बांग्‍लादेश का दौरा किया था और उसे जुलाई तथा अगस्त में फिर से बांग्‍लादेश दौरे पर जाना था जहां दोनों देशों के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और दो ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज होनी थी।
 
शहरयार ने बोर्ड के इस फैसले को लेकर कहा कि बांग्‍लादेशी टीम ने पीसीबी के पाकिस्तान में दो ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलने से इंकार कर दिया है जबकि पाकिस्तानी टीम बांग्‍लादेश जाकर खेलती रही है। उन्होंने कहा- हमने इस वर्ष बांग्‍लादेश की पाकिस्तान में मेजबानी करने के बारे में संभावनाओं पर बात की थी। 
 
पाकिस्तान दो बार बांग्‍लादेश के दौरे पर जाकर खेल चुका है लेकिन जब उनकी बारी आयी तो उन्होंने इससे इंकार कर दिया। हमें लगा कि अब तीसरी बार बंगलादेश जाकर खेलना हमारे लिए भी संभव नहीं है। ऐसे में हमने इस दौरे को फिलहाल रद्द कर दिया है और अगले वर्ष इसके बारे में विचार करेंगे।
 
गौरतलब है कि वर्ष 2009 में पाकिस्तान के लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम के बाहर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर आतंकवादियों ने राइफल, ग्रेनेड और रॉकेटों से हमला कर दिया था जिसमें आठ पाकिस्तानी पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी और ब्रिटिश कोच सहित छह खिलाड़ी घायल हो गए थे। इस घटना के बाद से ही विदेशी टीमें पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जा रही हैं और पाकिस्तान अपने घरेलू मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेल रहा है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »