29 Mar 2024, 14:49:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

आफरीदी ने विराट एंड कंपनी को कहा 'शुक्रिया'

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 22 2017 3:13PM | Updated Date: Apr 22 2017 3:13PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी ने उन्हें भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली समेत कई खिलाड़यिों के हस्ताक्षर की हुई जर्सी उन्हें उपहार में देने के लिए विराट एंड कंपनी का शुक्रिया अदा किया है।
 
भारतीय टीम ने कुछ दिन पहले ही आफरीदी के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद खेल भावना दिखाते हुए उन्हें कप्तान विराट समेत कई भारतीय  खिलाड़यिों के हस्ताक्षर की हुई जर्सी उपहार में दी थी। 37 वर्षीय आफरीदी ने अपने ट्विटर पर लिखा, "आपका और पूरी भारतीय टीम का इस शानदार उपहार के लिए शुक्रिया विराट कोहली। सम्मानीय सुपरस्टार उम्मीद है कि आपसे जल्द मुलाकात होगी।"             
 
18 नंबर की जर्सी पर स्टार बल्लेबाज विराट के अलावा युवराज सिंह, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, सुरेश रैना, पवन नेगी, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अंजिक्या रहाणे, शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पांड्या और रवि शास्त्री के हस्ताक्षर हैं।
 
आफरीदी ने इस वर्ष फरवरी में आधिकारिक तौर पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। उन्होंने गत वर्ष भारत की मेजबानी में हुए ट्वंटी-20 विश्व कप में टीम का नेतृत्व किया था। आफरीदी ने 27 टेस्ट मैचों में 1716 रन और 48 विकेट लिए वहीं 398 वनडे में 8064 रन और 395 विकेट झटके।  
 
क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप ट्वंटी-20 के सबसे तूफानी बल्लेबाजों में शुमार आफरीदी ने 98 ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1405 रन और 97 विकेट लिए।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »