26 Apr 2024, 05:15:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को फिर धोया, 2-1 से जीती सीरीज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 12 2017 9:37AM | Updated Date: Apr 12 2017 9:37AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गयाना। गयाना में खेले तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में मेहमान पाकिस्तान ने मेजबान वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत की बदौलत पाकिस्तान ने सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच शोएब मलिक ने बेहतरीन पारी खेली और टीम को छक्के से जीत दिलाने के अलावा उन्होंने अपना शतक भी पूरा किया। मलिक ने सीरीज के तीन मैचों में एक शतक और और अर्धशतक की मदद से 163 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया।
 
वेस्टइंडीज ने पिछले 26 सालों से पाकिस्तान को एकदिवसीय सीरीज में नहीं हराया और ये रिकॉर्ड अभी भी कायम है। वेस्टइंडीज ने टस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था, लेकिन 19वें ओवर में 68 के स्कोर तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे। एविन लुईस (16), चैडविक वॉल्टन (19) और किरन पॉवेल (23) पवेलियन लौट चुके थे। यहाँ से विकेटकीपर शाई होप (71) ने जेसन मोहम्मद (59) के साथ चौथे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी निभाई।
 
दोनों बल्लेबाजों ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इनके आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की पारी संभल नहीं पाई और 50 ओवरों में उनका स्कोर सिर्फ 233/9 रहा। आखिरी के बल्लेबाजों में किसी ने बड़ा योगदान नहीं दिया। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर, जुनैद खान और शादाब खान ने 2-2 और हसन अली एवं इमाद वसीम ने 1-1 विकेट लिया।
 
जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 16 रन तक कामरान अकमल (0) और अहमद शहजाद (3) आउट होकर जा चुके थे। अकमल तो पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गये थे। नौवें ओवर में 36 के स्कोर पर बाबर आज़म (16) भी आउट हो गये और मेहमान टीम की पारी मुश्किल में थी, लेकिन चौथे विकेट के लिए शोएब मलिक ने मोहम्मद हफीज के साथ 113 रनों की बेमिसाल साझेदारी निभाकर टीम की मैच में वापसी करवा दी। हफीज ने सीरीज में दूसरी बार 80 से ऊपर का स्कोर बनाया, लेकिन शतक नहीं बना पाए।
 
हफीज के आउट होने के बाद मलिक ने कप्तान सरफ़राज़ अहमद (24*) के साथ नाबाद 87 रन जोड़े और टीम को 44वें ओवर की पहली गेंद पर मैच और सीरीज, दोनों में जीत दिला दी। पाकिस्तान को जब जीत के लिए 4 रनों की जरूरत थी, तब मलिक ने छक्का लगाया और टीम की जीत के साथ ही अपना नौवां शतक भी पूरा किया। वेस्टइंडीज की तरफ से शैनन गेब्रियल ने 2 और कप्तान जेसन होल्डर एवं एश्ली नर्स ने 1-1 विकेट लिया।
 
दोनों टीमों के बीच अब तीन टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 21 अप्रैल से किंग्स्टन, जमैका में खेला जाएगा। उससे पहले पाकिस्तान की टीम एक तीन दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलेगी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »