20 Apr 2024, 01:19:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

लेविस की तूफानी पारी से जीता वेस्टइंडीज- फिर भी सीरीज में आगे पाकिस्तान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 3 2017 12:10PM | Updated Date: Apr 3 2017 12:10PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पोर्ट आॅफ स्पेन। ओपनर एविन लेविस (91 रन) की तूफानी पारी से वेस्टइंडीज ने तीसरे टी-20 क्रिकेट मुकाबले में पाकिस्तान को 31 गेंद शेष रहते 7 विकेट से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने कामरान अकमल (48) तथा बाबर आजम (43) की उपयोगी पारियों के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रनों छोटा स्कोर बनाया। 
 
जवाब में वेस्ट इंडीज ने 14.5 ओवर में 3 विकेट पर 138 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। पाकिस्तान सीरिज में 2-1 से आगे है। वेस्ट इंडीज को यदि सीरिज में बराबरी हासिल करनी है तो उसे हर हाल में अंतिम मैच जीतना होगा। पाकिस्तानी बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े पर भी नहीं पहुंच पाए। 
 
बद्री के दो विकेट
वेस्ट इंडीज की तरफ से सैमुअल बद्री ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। केरसिक विलियम्स, कार्लोस ब्रैथवेट, सुनील नरेन और मार्लोन सैमुअल्स ने एक-एक विकेट लिया।
 
51 में 91, 5 चौके और 9 छक्के
छोटे स्कोर का पीछा करने उतरी मेजबान वेस्ट इंडीज की तरफ से लेविस ने अकेले ही मोर्चा संभाला। उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके तथा 9 छक्के लगाते हुए 91 रनों की पारी खेली। वेस्ट इंडीज के लिए सैमुअल्स ने 18 और जैसन मोहम्म्द ने 17 रनों का योगदान दिया। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »