19 Apr 2024, 09:20:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

क्रिकेट से इनकार करने पर PCB बोला- BCCI पर करेंगे मुकदमा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 31 2017 11:57AM | Updated Date: Mar 31 2017 11:57AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को घोषणा की कि वह भारत के पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेलने के लिए आईसीसी विवाद निवारण समिति के सामने बीसीसीआई के खिलाफ मुआवजा मामला दर्ज करेगा। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई को जल्द ही कानूनी नोटिस भेजा जाएगा और इसके बाद पीसीबी आईसीसी विवाद निवारण समिति के सामने मामला दर्ज करेगा।

शहरयार ने कहा, ‘हमें पाकिस्तान और भारत के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला की कोई संभावना नजर नहीं आती है। पूर्व में भी राजनीतिक तनाव रहा है लेकिन क्रिकेट श्रृंखला होती रही। लेकिन मोदी सरकार के रहते हुए हमें नहीं लगता कि वह (भारत) हमसे मौजूदा परिस्थितियों में खेलेगा।’
 
उन्होंने कहा, ‘भारत ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं जिसके अनुसार हमें छह श्रृंखलाएं खेलनी हैं जिनमें से दो का समय खत्म हो चुका है और इस साल तीसरी श्रृंखला होने की संभावना भी नहीं है। इसके कारण हमें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
 
सीरीज की संभावना नहीं
शहरयार खान ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्व में भी राजनीतिक तनाव रहे हैं, लेकिन क्रिकेट सीरीज जारी रही। हालांकि मोदी सरकार के रहते हमें नहीं लगता कि मौजूदा परिस्थितियों में भारत हमारे साथ खेलेगा। इसके कारण हमें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
 
कोर्ट में करेंगे मुकदमा दर्ज
शहरयार ने कहा कि अगर आईसीसी समिति मसला सुलझाने और नुकसान की भरपाई कराने में नाकाम रहती है, तो फिर पीसीबी बीसीसीआई के खिलाफ अदालत में मुकदमा दाखिल करेगा। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हमारा मामला काफी मजबूत है, लेकिन अगर हम वहां नहीं जीत पाते हैं, तो फिर बीसीसीआई के खिलाफ अदालत में जाएंगे। शहरयार ने कहा कि अगर आईसीसी समिति हमारा मसला नहीं सुलझा पाती है, तो हम अदालत जाएंगे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »