26 Apr 2024, 04:03:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

आज ही के दिन अजहरुद्दीन ने ऐसे बदल दी थी सचिन की 'किस्‍मत'

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 27 2017 10:49AM | Updated Date: Mar 27 2017 10:49AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। 23 साल पहले आज ही के दिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के एक फैसले ने भारत ही नहीं विश्व क्रिकेट को एक ऐसा नायाब तोहफा दिया जिसने क्रिकेट इतिहास में कीर्तिमानों की झड़ी लगा दी। उनके नाम को आज रिकॉर्ड के नाम से जाना जाता है। 
27 मार्च 1994 क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक दिन साबित हुआ।
 
23 साल पहले आज ही के दिन वनडे फॉर्मेट ने एक ऐसा ओपनर पाया, जिसे दुनिया ने मास्टर ब्लास्टर का नाम दिया। जी हां! उस शख्स का नाम है सचिन रमेश तेंडुलकर। वनडे करियर के 70वें मैच में सचिन को ओपनिंग मौका मिला, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और एक के बाद एक कीर्तिमान अपने नाम करते गए। 
 
सचिन ने अपने कॅरियर में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाए। एक समय तो ऐसा था सचिन कुछ भी करते तो वह एक रिकाॅर्ड बन जाता था। क्या आपको मालूम है आज के दिन यानि 27 मार्च 1994 में सचिन ने पहली बार भारत के लिए वनडे में सलामी बल्लेबाजी की थी। सचिन को यह मौका घायल हुए नवजोत सिंह सिद्धू की जगह मिली थी।
 
भारत-न्यूजीलैंड के बीच 1994 में 4 मैचों की सीरिज थी। सीरिज के दूसरे मैच में भारत की तरफ से नवजोत सिंह सिद्धू को सलामी बल्लेबाजी करनी थी लेकिन गर्दन में चोट के कारण वह ओपनिंग के लिए नहीं उतर सके। फिर उनकी जगह भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन ने सचिन से ओपनिंग कराई। 
 
सचिन पहले कई बार ओपनिंग की इच्छा जता चुके थे ऐसे में जब उन्हें मौका मिला तो उसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया और उस मैच में उन्होंने 49 गेंदों पर 82 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें उनके 15 चौके और दो छक्के शामिल थे।
 
इस मैच से सचिन ने पूरी दुनिया को बता दिया की भारतीय चीम को एक नया सलामी बल्लेबाज मिल गया है। इस मैच के बाद सचिन ने एक से बड़कर एक रिकॉर्ड बतौर ओपनर बनाए। उन्होंने ओपनिंग करते हुए 344 मैचों में 48.29 की औसत से सर्वाधिक 15310 रन बनाए।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »