20 Apr 2024, 17:46:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

दूसरे दिन का खेल खत्‍म, भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 52 रन पीछे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 26 2017 9:53AM | Updated Date: Mar 26 2017 5:32PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

धमर्शाला। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच धर्मशाला मे खेले गए सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच के दूसरे दिन का खेल खत्‍म हो गया है। ओपनर लोकेश राहुल (60) और चेतेश्वर पुजारा (57) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली लेकिन आॅस्ट्रेलिया के आॅफ स्पिनर नाथन लियोन ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए 67 रन पर चार विकेट लेकर भारत के खिलाफ चौथे और निणार्यक टेस्ट को दूसरे दिन रविवार को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया। 
 
भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 91 ओवर में छह विकेट पर 248 रन बना लिए हैं और वह आॅस्ट्रेलिया की  पहली पारी के 300 रन की स्कोर से 52 रन पीछे है जबकि उसके चार विकेट बाकी है। मैच काफी रोमांचक हो चला है और दोनों ही टीमों में बढ़त के लिए जबर्दस्त संघर्ष छिड़ा हुआ है।  
 
विश्व की नंबर एक टीम भारत एक समय दो विकेट पर 157 रन बनाकर काफी अच्छी स्थिति में था लेकिन उसने 221 रन तक जाते जाते अपने छह विकेट गंवा दिए। आॅफ स्पिनर लियोन ने इस दौरान भारत को चार विकेट लेकर सबसे ज्यादा आघात पहुंचाया।  लियोन ने पुजारा (57), करूण नायर (5) , कार्यवाहक कप्तान अजिंक्या रहाणे (46) और रविचंद्रन अश्विन (30) के विकेट झटककर आॅस्ट्रेलिया को वापस मुकाबले में ला दिया। 
 
इससे पहले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने ओपनर मुरली विजय (11) और पैट कमिंस ने लोकेश राहुल (60) के विकेट झटके। दूसरे दिन स्टंप्स के समय रिद्धिमान साहा 10 और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं। जडेजा ने अपनी पारी के दौरान अपने 1000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए हैं। 
 
मैच में तीसरे दिन सुबह का सत्र बेहद निर्णायक रहेगा। दोनों ही टीमें इस बात की पूरी कोशिश करेगी कि पहली पारी में बढ़त लेकर विपक्षी टीम पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया जाए। मैच के दोनों ही दिन अब तक शानदार खेल देखने को मिला है और विश्व रैंकिंग में नंबर एक तथा नंबर दो टीमों ने उतार-चढ़ाव से गुजरते हुए वापसी की है। पहले दिन जहां भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने चार विकेट झटके तो दूसरे दिन आॅस्ट्रेलियाई आॅफ स्पिनर लियोन ने चार विकेट झटक लिए।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »